Canada: बांग्लादेश के बाद अब कनाडा में हिंदू समूदाय पर खतरा मंडरा रहा है. कनाडा में धार्मिक सद्भाव खतरे में है जिसकी तस्दीक हाल की कुछ घटनाएं करती हैं. दरअसल, हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कानाडा में खालिस्तानी समर्थको ने इकट्ठा होकर ‘कनाडा के हिंदू वापस जाओ’ जैसे नारे लगाए. वहीं, इससे पहले कुछ ऐसे पोस्टर भी सामने आए थें, जिसमें खालिस्तानी और कनाडा के हिंदुओं को एक-दूसरे के विरुद्ध दिखाया गया था.
हिंदुओं को मिला विपक्षी नेता का साथ
कनाडा में हिंदूओं के खिलाफ खालिस्तानियों के द्वारा किए जा रहे विरोध पर विपक्ष के नेता और कंजरवेटिव पार्टी के नेता पिएरे पोलिवरे आपत्ति जताई है. साथ ही खालिस्तानी समर्थकों के द्वारा किए जा रहे कार्यो की कड़ी निंदा भी की है. उन्होंने कहा कि कनाडा में किसी भी धर्म और संप्रदाय के खिलाफ इस तरह की गतिविधि को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
कनाडा में सभी को रहने का अधिकार
पिएरे पोलिवरे ने कहा कि हिंदुओं को बिना किसी डर या धमकी के कनाडा में रहने और पूजा करने, अपने परिवार का पालन-पोषण करने का अधिकार है. हालांकि इससे पहले भी उन्होंने हिंदूओं के समर्थन में कहा था कि कनाडा के विकास में हिंदुओं का भी अहम योगदान रहा है.
जस्टिन ट्रूडो पर साधा निशाना
वहीं, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर भी उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि काफी बुरा लगता है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हमारे देश के लोगों को विभाजित कर दिया है. पहले हम सभी इस देश में साथ-साथ रहे है लेकिन अब हर कोई नफरत से भरकर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहा है. ऐसे में लोगों की आस्था, परिवारों की स्वतंत्रता और देशभक्ति से सभी को एक साथ लाने की आवश्यक्ता है.
हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया समर्थन
इस दौरान कनाडाई हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी विपक्ष के नेता पिएरे पोलिवरे के बयानों का समर्थन किया. चैंबर के अध्यक्ष कुशाग्र दत्त शर्मा ने कहा कि कनाडा में रह रहे हिंदू भी देश का अभिन्न अंग हैं. उन्हें बिना किसी भेदभाव और दबाव के पूरी स्वतंत्रता के साथ अपना जीवन जीने और अपनी मान्यताओं का पालन करने का अधिकार है.
ये भी पढ़ें:-Myanmar Monsoon: म्यांमार में तूफान यागी का कहर, अब तक 74 लोगों की मौत, विदेशों से मांगी मदद