Jamshedpur: मोदी प्रधानमंत्री नहीं, आपके परिवार के सदस्य हैं. वे सदैव जनता व गरीबों के कल्याण के लिए कार्य करते हैं. वे गरीबों के बारे में सोचते हैं, इस कारण प्रधानमंत्री आवास योजना को पहली बार प्रधानमंत्री बनते ही प्रारंभ किया. उक्त बाते केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार, 15 सितंबर को टाटानगर स्टेशन में वंदे भारत (Vande Bharat) के ऑनलाइन उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही.
कोई गरीब पक्का मकान से नहीं रहेगा वंचित- शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कोई गरीब पक्का मकान से वंचित नहीं रहेगा. पीएम जो कहते हैं, वो करते हैं. दो पहिया वाहन वालों को भी पीएम आवास मिलने लगा है. शिवराज सिंह चौहान ने पीएम आवास के लाभुकों को चाबी भी सौंपी. इस मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, केंद्रीय मंत्री अन्नापूर्णा देवी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सांसद बिद्युत बरण महतो, राज्य सरकार की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन उपस्थित रहे.