US Presidential Elections 2024: राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर साधा निशाना, कही ये बात!

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Presidential Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव के लिए प्रचार अभियान अपने चरम पर है. रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों पार्टियों ने एड़ी-चोटी का दम लगा दिया है. इस बीच राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंदी और मौजूदा उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस पर निशाना साधा है. ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस यहूदियों से नफरत करती हैं.

डेमोक्रेट्स हमास के समर्थक हैं- ट्रंप

अगर वह चुनाव जीतती हैं, तो इजराइल का खात्मा होना तय है. चूंकि, डेमोक्रेट्स हमास के समर्थक हैं. इनके बड़े नेता फिलिस्तीन के नाम पर हमास को बढ़ावा देते हैं. हिंदी अखबार ‘दैनिक भास्कर’ के साथ इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा, यूएस नेतृत्व की कमजोरी के चलते हमास की ओर से बनाए बंधकों की अब तक रिहाई नहीं हो पाई. इनमे से कई अमेरिकी भी शामिल हैं.

इंटरनेशनल पॉलिसी में फेल हो गए हैं डेमोक्रेट्स- डोनाल्ड ट्रंप

उन्‍होंने आगे कहा कि इंटरनेशनल पॉलिसी में डेमोक्रेट्स फेल हो गए हैं. इजराइल-हमास वॉर को रोकने के लिए अमेरिका ने ताकत का इस्तेमाल नहीं किया. अफसोस है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बिना विचार विमर्श के अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को वहां से वापस बुलाने का फैसला किया था. ऐसे में अमेरिकी हितों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ऊपर फैसले किए जाने चाहिए.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This