UP News: यूपी में कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले रविवार की सुबह हुए. अंजू कटियार को राजस्व परिषद में ओएसडी बनाया गया है. मालूम हो कि अंजू कटियार यूपीपीएससी द्वारा आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले की आरोपी हैं. तब अंजू कटियार आयोग में परीक्षा नियंत्रक थीं. मामले में आने के बाद उन्हें निलंबित और गिरफ्तार कर लिया गया था. आठ माह जेल में रहने के बाद वह जमानत पर बाहर हैं. अब उन्हें यह पद दिया गया है.
संजीव ओझा प्रयागराज मेला प्राधिकरण बनाए गए. महेंद्र कुमार श्रीवास्तव राज्य चीनी निगम मुंडेरवा बनाए गए. इसी तरह अरुण कुमार को एडीएम बदायूं बनाया गया है. देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं बनाया गया. शशि भूषण को अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल और सुभाष चंद्र यादव को एडिशनल कमिश्नर वाराणसी मंडल बनाया गया है. अजय कुमार तिवारी को सीआरओ प्रतापगढ़ व भगवान शरण को एडिशनल कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल बनाया गया है. रमेश यादव को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल, प्रियंका को अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया है. शमशाद हुसैन को अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल और राकेश कुमार गुप्ता को आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया है.