Donald Trump: 5 नवंबर को अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. हालाकि इस चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस वार्ता के दौरान अवैध इमिग्रेशन को रोकने पर जोर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वैध प्रवासियों विशेषकर भारतीयों का वो स्वागत करेंगे.
ट्रंप ने अवैध इमिग्रेशन को लेकर कहा…
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीद्वार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अवैध इमिग्रेशन को लेकर उनका रवैया हमेशा से ही कड़ा रहा है. राष्ट्रपति के रूप में भी उन्होंने अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्ती दिखाई थी. इस दौरान उन्होंने ये स्पष्ट किया कि वो वैध प्रवासियों विशेषतौर पर भारतीयों का स्वागत करेंगे. उन्होंने हाल ही में अमेरिका में ग्रेजुएशन करने वाले भारतीयों और अन्य विदेशी छात्रों को ऑटोमेटिक रूट से ग्रीन कार्ड मिलने पर समर्थन का भी जिक्र किया, जिससे उन्हें पढ़ाई के बाद अमेरिका में बसने के लिए सभी सुविधाएं मिल सके.
कमला हैरिस पर साधा निशाना
प्रेस वार्ता में इमिग्रेशन के मामले में कमला हैरिस से अलग होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘कॉमरेड’ कमला हैरिस की इमिग्रेशन पॉलिसी के चलते दुनियाभर के आतंकी अमेरिका में आ गए हैं. उनकी घुसपैठ को रोकने के लिए कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाया गया. ये लोग देश में जंगल राज बना रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि वो राष्ट्रपति बनते है तो सबसे पहले इन दो करोड़ घुसपैठियों को देश से निकालेंगे. कमला ना तो ऐसा आज तक कर पाईं हैं और ना आगे ऐसा कर पाएगी.
इसे भी पढें:-Canada: कनाडा में हिंदूओं को निशाना बनाए जाने पर भड़के विपक्षी नेता, पीएम ट्रूडो पर साधा निशाना