‘लिविंग नास्त्रेदमस’ की चार भविष्यवाणियां हो गईं सच, जानिए पांचवीं को लेकर क्या है एथोस सैलोम का दावा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Living Nostradamu: ‘लिविंग नास्त्रेदमस’ के नाम से प्रसिद्ध एथोस सैलोम ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि उनकी चार भविष्‍यवाणियां 2024 में सच हो चुकी है, जिसमें एक आने वाले एस्टेरॉयड का खतरा भी शामिल है. बता दें कि 36 वर्षीय ब्राजीलियाई परामनोवैज्ञानिक को कोविड-19 महामारी, एलोन मस्क द्वारा एक्स खरीदने और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के संबंध में सटीक भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते है.

वहीं, अब सैलोम की नई भविष्‍यवाणी एस्टेरॉयड की हालिया पुष्टि से मेल खाती हुई नजर आ रही है, जिसे ‘God of Chaos’ कहा जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैलोम ने विशाल एस्टेरॉयड को लेकर कहा था कि जुलाई में यह चिंता का विषय होगा, जिसका रविवार को पृथ्वी के करीब आने की संभावना है. जैसे-जैसे सैलोम की पिछली भविष्यवाणियां सच हो रही है वैसे वैसे ही एक भविष्यवक्ता के रूप में उसकी प्रतिष्ठा बढ़ती जा रही है.

एथोस ने स्‍वीकार किया कि…

ऐसे में ही ब्राज़ीलियाई द्रष्टा ने कहा कि वह प्रशंसा या “अनावश्यक व्यक्तिगत प्रशंसा” की चाह नहीं रखते हैं, वह केवल अपने साकार दृष्टिकोण का सार्वजनिक सत्यापन चाहते हैं. एथोस ने यह स्‍वीकार किया कि “उन्‍होंने देखा है कि, कई अवसरों पर, उनकी भविष्यवाणियों को अन्य व्यक्तियों (दिव्यांगियों या असाधारण विशेषज्ञों नहीं) द्वारा अपनाया जाता है जो खुद को इन विचारों के प्रवर्तक के रूप में प्रस्तुत करते हैं.”

एस्टेरॉयड को लेकर एथोस की भविष्‍यवाणी  

एथोस ने कहा कि इस साल 28 जुलाई को उन्‍होंने अपने इंस्टाग्राम कहानियों में एस्टेरॉयड के बारे में फिर से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि नासा सितंबर में एक घोषणा करेगा, जिसमें पुष्टि की जाएगी कि एस्टेरॉयड नवंबर तक पृथ्वी के साथ टकराव के रास्ते में प्रवेश करेगा. उन्‍होंने कहा कि उनकी भविष्यवाणियां महज संयोग नहीं, बल्कि ज़मीनी हैं और सच हैं, जो जिसका अब नासा ने खुलासा कर ही दिया है. नासा ने पुष्टि की है कि उसका नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट ऑब्ज़र्वेशन प्रोग्राम God of Chaos’ कहे जाने वाले एक विशाल क्षुद्रग्रह की निगरानी कर रहा है. ऐसे में उन्‍हें उम्मीद है कि रविवार को यह हमसे मात्र 620,000 मील की दूरी पर गुजरेगा.

इसे भी पढें:-रूस चंद्रमा पर स्थापित करेगा न्यूक्लियर पावर प्लांट, भारत और चीन भी देंगे साथ, जानिए क्यों है खास

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्रथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This