Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में होगी भयंकर बारिश; जानिए अपडेट

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: देश के अलग-अलग हिस्सों में इस समय मानसूनी बारिश का दौर जारी है. हाल के दिनों में ही राजधानी दिल्ली और आसपास के इलकों में जमकर बारिश हुई. लगातार हुई इस मूसलादार बारिश के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित हो गया. इस बीच मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी लोगों को डरा रही है. आने वाले सप्ताह के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि देश के कुछ हिस्सों में बारिश का यह दौर अभी जारी रहेगा. आइए आपको बताते हैं आपके राज्य में मौसम कैैसा रहेगा.

आईएमडी द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 1 से 2 दिनों तक छत्तीसगढ़ और बिहार में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. इसी के साथ मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को पूर्वी मध्‍य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

बता दें कि आईएमडी के अनुसार गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर बना गहरा दबाव धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ गया है. जिस वजह से अगले 24 घंटों में इसकी तीव्रता धीर-धीरे कमजोर होकर ‘दबाव’ में बदल जाएगी.

जानिए कहां-कहां होगी बारिश

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार आज और कल छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर और 16-18 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्‍थानों पर भारी से भारी बारिश की संभावना है. वहीं, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के कुछ हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश की आशंका है.

विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना है. सोमवार को झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: इस अनोखे पेड़ की गजब कहानी! काटने पर निकलता है खून जैसा तरल, करोड़ों में है कीमत; जानिए खूबियां

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This