Houthi Missile Attack: फेल हो गया आयरन डोम! हूती विद्रोहियों के हमलों से फिर दहला इजरायल, दागी बैलिस्टिक मिसाइल

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Houthi Missile Attack: यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को इजराइल की राजधानी तेल अवीव के पास लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक किया. इस मिसाइल को इजराइल एयर डिफेंस रोक नहीं पाया है. इस मिसाइल हमले ने पूरे इजराइल को दहला दिया है. हालांकि, इस मिसाइल से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

बता दें कि रविवार को यमन के हूती विद्रोहियों ने 2040 किमी दूरी से बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. हूती की ये मिसाइल इजराइल के सभी एयर डिफेंस को नाकाम करती हुई सेंट्रल इजराइल के एक खुले क्षेत्र में गिरी. हैरान करने वाली बात यह मिसाइल इजराइल डिफेंस की रडार में नहीं आया. जो इजराइल सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का सबब बन गया है.

हूती विद्रोहियों ने दिखाया पावर

इस हमले ने हूती की नई क्षमताओं को उजागर किया है, लाल सागर में जहाजों पर हमला करने के अलावा उन्होंने अपनी हवाई जंगी ताकत को बड़े पैमाने पर बढ़ा लिया है. साथ ही हूती सतह से सतह पर मार्क करने वाले अपने मिसाइलों को इजराइल की धरती पर गिराने में कामयाब हुए हैं.

जानिए क्या बोले अधिकारी

IDF के एक अधिकारी ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि मिसाइल के लॉन्च होने के बाद से ही मॉनिटर किया जा रहा था, उसको इंटरसेप्ट करने के लिए इंटरसेप्टर भेजा भी गया, लेकिन वे नाकाम रहा. उन्होंने ये भी बताया कि ये मिसाइल हमला इजराइल पर किया गया, जो अब तक का सबसे लंबी दूरी का मिसाइल हमला था. हूती प्रवक्ता याह्य सारी ने बताया कि उन्होंने करीब 2040 किमी दूरी से हाइपरसॉनिक मिसाइल से इजराइल पर हमला किया है.

हूती चीफ ने बनाया नया प्लान

यमन की राजधानी सना में पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के मौके पर इकट्ठा हुई हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए हूती चीफ अब्दुल मलिक अल हूती ने कहा, “जब दुश्मन हमारी नई तकनीक का सामना करेंगे तो वे जमीन पर भी उसी तरह चकित हो जाएंगे, जैसे वे समुद्र में थे.” अब्दुल मलिक ने पुष्टि की है कि ये ऑपरेशन यमन की फोर्स ने नई तकनीक का इस्तेमाल कर किया है और कहा इजराइल के खिलाफ लड़ाई के पांचवें फेस का हिस्सा है.

इजराइल के लिए चिंता का विषय

बहरहाल हूती विद्रोहियों द्वारा किया गया यह मिसाइल अटैक इजराइल के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इजराइल सेना अपनी चूक तलाशने में लगी है, ताकि अगले हमले के वक्त मिसाइल को नाकाम किया जा सके. क्योंकि, हूतियों ने ऐसे मिसाइल बना लिए हैं जो और ज्यादा एडवांस है और एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने की क्षमता रखते हैं.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This