CM योगी बोले: लव जिहाद, ईव टीजिंग होने पर सिपाही से CO तक होंगे जवाबदेह, मंत्रियों के…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लव जिहाद, ईव टीजिंग और चेन स्नेचिंग की घटना होने पर बीट सिपाही से लेकर डिप्टी एसपी (सीओ) तक की जवाबदेही तय की जाएगी. अपने सरकारी आवास पर रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कानून-व्यवस्था, त्योहार, विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सीएम चेताया कि शासन स्तर पर रोजाना हर जिले की समीक्षा हो रही है. हर अधिकारी की गतिविधि की भी सीधी निगरानी हो रही है. जन शिकायतों के निस्तारण में देरी और मिथ्या रिपोर्ट लगाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.

शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आएं
सीएम योगी ने कहा कि बीते वर्षों में प्रदेश में सभी त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हुए हैं. आगे बारावफात, अनंत चतुदर्शी के बाद पितृ पक्ष है. वहीं 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र, विजयादशमी है. यह समय संवेदनशील है, लिहाजा सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आएं.

माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटें
सीएम ने कहा कि माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटें. दूसरे संप्रदाय के लोगों को उत्तेजित करने का कुत्सित प्रयास करने वालों पर नजर रखें. पिछले अनुभवों को ध्यान में रखकर सुरक्षा इंतजाम करें. कहीं भी सड़क किनारे बाइक, कार, टैक्सी की पार्किंग न हो. स्ट्रीट वेंडरों का व्यवस्थापन कराएं. अवैध टैक्सी स्टैंडों पर कार्रवाई जारी रहे. इस दौरान शासन स्तर के अधिकारियों के साथ सभी मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर, डीएम, एसपी और जिलों में फील्ड में तैनात अधिकारी मौजूद रहे.

महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. लव जिहाद, चेन स्नेचिंग, ईव टीजिंग होने पर तत्काल कार्रवाई हो. महिला पुलिस बीट अधिकारी एक्टिव रहें. पेट्रोलिंग जारी रखें. ऐसी घटनाओं पर बीट सिपाही से लेकर डिप्टी एसपी तक की जवाबदेही तय होगी. जोन और रेंज स्तर द्वारा भी अधिकारियों की कार्यशैली की समीक्षा की जाए. सभी पुलिस कमिश्नर हर दिन डीजीपी को रिपोर्ट दें.

रेल पटरियों को क्षति पहुंचाने की साजिश के मिले संकेत
सीएम योगी ने कहा कि बीते दिनों में रेल पटरियों को क्षतिग्रस्त करने अथवा रेल दुर्घटना की साजिश के संकेत मिले हैं. कुछ लोग पकड़े भी गए हैं. यह गंभीर विषय है. जोन और रेंज स्तर के पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र के जीआरपी और आरपीएफ बल के साथ लगातार संपर्क बनाए रखें. इंटेलिजेंस बढ़ाएं और इस बड़ी साजिश में शामिल अराजक तत्वों के खिलाफ सक्त कार्रवाई की जाए.

मंत्रियों के संपर्क में रहें डीएम-एसपी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में तैनात प्रभारी मंत्रियों का दौरा प्रत्येक माह होगा. जिलों में कोर कमेटी भी गठित की गई है. दौरे के समय सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें. मंत्री के निर्देशों का अनुपालन कराएं. डीएम और एसपी अपने जिले के प्रभारी मंत्री से संवाद-संपर्क बनाए रखें. जिले की गतिविधियों से उन्हें अपडेट करते रहें. जिलों के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती भी शीघ्र कर दी जाएगी.

Latest News

जॉर्जटाउन में PM Modi ने भारतीयों को किया संबोधित, महाकुंभ-2025 में शामिल होने का दिया न्यौता

PM Modi in Georgetown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुनाया के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया....

More Articles Like This