Typhoon Babinka:चीन में 15 दिनों के अंदर ही दूसरी बार भयानक तूफान का खतरा बना हुआ है. इस बार शक्तिशाली टाइफून बेबिन्का चीनी लोगों के लिए काल बनकर आया है. दरअसल, टाइफून बेबिन्का ने सोमवार की सुबह शंघाई में श्रेणी 1 के तूफान के रूप में दस्तक दी है. वहीं, कहा जा रहा है कि यह 7 दशकों से भी अधिक समय में चीनी वित्तीय केंद्र पर सीधे हमला करने वाला सबसे शक्तिशाली उष्णकटिबंधीय चक्रवात है.
टाइफून ग्लोरिया के बाद का सबसे शक्तिशाली तूफान
बता दें कि टाइफून बेबिन्का ने 16 सितंबर की सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट (2330 GMT) पर 25 मिलियन की आबादी वाले शहर में दस्तक दी. इस तूफान की तीव्रता 151 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं, चीनी मीडिया के मुताबिक, यह 1949 में टाइफून ग्लोरिया के बाद शंघाई में आने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान है. रिपोर्ट के मुताबिक, शंघाई में शायद ही कभी मजबूत टाइफून का सीधा प्रहार होता है. अक्सर ये तूफान आमतौर पर चीन के दक्षिणी इलाकों में आते हैं.
सैकड़ों हवाई सेवाएं रद्द
आपको बता दें कि टाइफून की तरह ही यागी एक विनाशकारी श्रेणी 4 का तूफान भी है, जो अभी हाल ही में दक्षिणी हैनान प्रांत से होकर गुजरा है. वहीं, तूफान के चलते रविवार की रात शहर के दो हवाई अड्डों से सैकड़ों उड़ानों को रद्द करना पड़ा और शंघाई रेलवे स्टेशन ने कुछ रेल सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया.
इसे भी पढें:-Canada Earthquake: कनाडा में भयंकर भूकंप से डोली धरती, घंटे भर में दो बार महसूस किए गए झटके, 6.6 रही तीव्रता