Rahul Gandhi America Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाल के दिनों में अमेरिका की यात्रा पर गए थे. अमेरिका में उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की और कई साक्षात्कार दिए. इस दौरान उन्होंने सिखों की आस्था की आजादी से जुड़ा बयान दिया था. इस बयान को लेकर देश में जमकर बवाल हुआ. वहीं, राहुल गांधी का यह बयान खालिस्तान समर्थकों के लिए वरदान साबित होते नजर आ रहा है.
खालिस्तानी समर्थकों ने राहुल गांधी के इस बयान को उठा लिया है. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कांग्रेस सांसद के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि वॉशिंगटन डीसी में भारतीय विपक्षी नेता राहुल गांधी का तथ्यात्मक रूप से सच्चा बयान है. जिसमें उन्होंने माना कि भारत में सिखों के अस्तित्व को खतरे का सामना करना पड़ रहा है. यह खालिस्तान जनमत संग्रह अभियान के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा और पंजाब की स्वतंत्रता के लिए समर्थन बढ़ाएगा. हालांकि, यहां गौर करने वाली बात यह है कि राहुल गांधी ने कभी नहीं कहा कि वह खालिस्तान का समर्थन करते हैं.
आतंकी पन्नू ने क्या कहा?
आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक बयान इन दिनों मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है. पन्नू का कहना है कि राहुल गांधी का बयान न केवल खालिस्तान जनमत संग्रह को उचित ठहराता है. बल्कि यह कांग्रेस पार्टी, विपक्षी नेता के इस अहसास को भी दिखाता है कि पंजाब भारतीय संघ से अलग होने की कगार पर है जो भारत और पाकिस्तान का नया पड़ोसी होगा. वहीं, राहुल गांधी के बयान पर आतंकी पन्नू ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका को संकेत दिया है कि कांग्रेस पार्टी ने स्वीकार कर लिया है कि सिखों को मोदी के भारत में अस्तित्व के खतरे का सामना करना पड़ रहा है.
राहुल ने की सिक्खों को लेकर बात
भारत के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल में ही अमेरिका की यात्रा की थी. यहां पर उन्होंने भारत में सिखों की आस्था की आजादी से जुड़ा बयान दिया था. राहुल गांधी के बयान के एक हिस्से को खालिस्तान समर्थकों ने उठा लिया है और भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैंं. आतंकी पन्नू ने कहा कि वॉशिंगटन डीसी में भारतीय विपक्षी नेता राहुल गांधी का तथ्यात्मक रूप से सच्चा बयान, जिसमें उन्होंने माना कि भारत में सिखों के अस्तित्व को खतरे का सामना करना पड़ रहा है. यह खालिस्तान जनमत संग्रह अभियान के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा और पंजाब की स्वतंत्रता के लिए समर्थन बढ़ाएगा.
राहुल गांधी के दौरे पर बवाल
राहुल गांधी के अमेरिका दौरा को लेकर भारत में जमकर बवाल हुआ. बता दें राहुल गांधी ने अमेरिकी सांसद इल्हान ओमार से मुलाकात की, जिसने विवाद पैदा कर दिया. इस मुलाकात के बाद बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई. बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारत विरोधी ताकतों से मिल रहे हैं. इल्हान ओमार एक ऐसी सांसद है, जिसका झुकाव पाकिस्तान की ओर है. वह भारत के खिलाफ जहर उगलती रही है.
उल्लेखनीय है कि बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने इस पर कहा, ‘राहुल गांधी विपक्ष में हैं. वह ऐसे दौरे में शामिल हैं जो भारत के खिलाफ है, लेकिन इस बार मामला गंभीर है. वह भारत के पहले नेता प्रतिपक्ष बन गए हैं, जिन्होंने किसी घोषित भारत विरोधी सांसद से मुलाकात की है.