Japan News: एक दिन में पत्नी को 100 बार कॉल एक व्यक्ति की भारी पड़ गया. कॉल करने पर पति फोन पर कुछ नहीं बोलता था. इससे महिला झल्ला कर महिला फोन काट देती थी. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया.
अनजान नंबरों से कॉल करता था पति
हैरान करने वाला मामला जापान के ह्योगो प्रांत के अमागासाकी का है. 10 जुलाई से 31 वर्षीय महिला के पास अनजान नंबरों से कॉल आने शुरू हुए. कॉल करने वाला कुछ नहीं बोलता था. इससे महिला परेशान होकर कॉल कट देती थी. यह सिलसिला कई हफ्तों तक जारी रहा. अनजान नंबर होने की वजह से महिला कॉल को ब्लॉक भी नहीं कर पा रही थी.
पत्नी को ऐसे पति पर गहराया शक
ओडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, महिला को दिनभर में दर्जनों कॉल आने लगीं, लेकिन यह सिलसिला बाद में एक दिन में 100 कॉल्स तक पहुंच गया. महिला इससे परेशान हो गई, लेकिन महिला जब अपने पति के फोन पर वीडियो गेम खेलती थी, तब कोई कॉल नहीं आती थी. इसके बाद उसने अनजान कॉलर को बेनकाब करने की कोशिश शुरू की.
महिला ने पुलिस से की शिकायत
महिला को अपने पित पर संदेह होने लगा. दरअसल, पति मोबाइल इस्तेमाल करते समय और एक साथ बेडरूम में होने पर महिला के पास कोई अनजान कॉल नहीं आती थी. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की और पुलिस से पति पर संदेह होने की बात कही. जांच के बाद महिला का शक सही निकला. पुलिस ने 4 सितंबर को आरोपी पति को जापान के एंटी-स्टॉकर कानून के उल्लंघन के आरोप में अमागासाकी में 38 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी पति ने कहा…
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को कहा कि यह उसका प्यार जताने का तरीका था. उसने कहा कि मैं अपनी पत्नी से प्यार करता हूं और बिना कुछ कहे उसे फोन करता था.