जग में मानव का नहीं, कर्मों का ही गुणगान होता है, पढ़ें सुविचार

कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन सकारात्मकता के साथ बितता है. ऐसे में आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम लाएं हैं कुछ चुनिंदा सुविचार...

चुनौतियों से निपटना सीखें, चुनौतियाँ आपका साया बनकर सफर में साथ रहती हैं.

संकट के समय में समस्याओं पर चर्चा नहीं, बल्कि समाधान को खोजने का प्रयास करें.

समाज के दुखों को वहीं महसूस कर सकता है, जिनके जीवन में संवेदना शेष रहती है.

व्यक्तिगत लाभ-हानि से परे समाज का कल्याण करने वाला ही, असल मायनों में नायक होता है.

सफलता उन्हीं की दहलीज़ पर दस्तक देती है, जो व्यक्ति परिश्रमी होते हैं.

जीवन में समृद्धि पाने के लिए कई छोटे-बड़े त्याग करने होते हैं.

आशावादी होने पर ही, दुनिया की हर समस्या को जीता जा सकता है.

संघर्ष के दौर में, सत्य की खोज में निकलना बेहद अनिवार्य हो जाता है.