Pakistan Donkey Price: चीन में है गधों की इतनी डिमांड, पाकिस्तान में बढ़ गए तेजी से दाम; जानिए एक की कीमत

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Donkey Price: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में गधों की भारी डिमांड है. यहां गधों की कीमत आसमान छू रही है. आलम यह है कि यहां एक गधे की कीमत 3 लाख के करीब पहुंच गई है. यहां लगातार बढ़ रहे गधों की कीमत के पीछे उसके सबसे करीबी दोस्त चीन का हाथ है.

दरअसल, पाकिस्तान से बड़ी मात्रा में गधों को चीन के लिए निर्यात किया जा रहा है. जहां पारंपरिक चिकित्सा और सौंदर्य प्रसाधनों में गधों की खाल का इस्तेमाल बढ़ रहा है. यही वजह है कि पाकिस्तान में गधों की कीमतें आसमान छू रही हैं. गधों की बढ़ती कीमतों ने उन परिवारों के सामने संकट खड़ा कर दिया है, जो गधा गाड़ी चलाकर ही अपना गुजारा करते हैं.

इस वजह से बढ़ रही गधों की डिमांड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक गधे की कीमत 300,000 पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच गई है. ज्यादातर माल ढुलाई में इस्तेमाल होने वाले इस जीव के लिए यह एक बहुत बड़ी राशि है. कराची के ल्यारी जिले में साप्ताहिक गधा बाजार में बढ़ी हुई कीमतों के कारण स्थानीय खरीदारों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है. गधों के व्यापार में लगे लोग कीमतों में वृद्धि की वजह चीन से बढ़ती डिमांड को बता रहे हैं.

पाकिस्तान के आज न्यूज के मुताबिक, गधे की खाल का उपयोग चीन में विभिन्न सौंदर्य प्रसाधनों और एजियाओ नामक एक पारंपरिक चीनी दवा के उत्पादन में किया जाता है. इस मांग के चलते चीन में हर साल लाखों गधों की हत्या की जाती है.

इन दवाओं में होता है इस्तेमाल

बता दें कि चीन में गधों का इस्तेमाल एजियाओ दवा में किया जाता है. इस दवा को गधे की खाल से निकाले गए कोलेजन से बनाया जाता है. इसके अलावा कोलेजन को जड़ी-बूटियों और अन्य सामग्रियों के साथ मिलाकर सौंदर्य उत्पादों के लिए गोलियां या तरल पदार्थ के रूप में तैयार किया जाता है. एजियाओ उद्योग ने पिछले एक दशक में तेजी से बढ़ोतरी की है. यही वजह है की चीन में गधों की भारी डिमांग है और वो ये गधे पाकिस्तान से निर्यात करता है. जिसके चलते यहां गधों की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है.

Latest News

गारमेंट हब के रूप में बनारस की अलग पहचान बना रही योगी सरकार

Varanasi: उत्तर प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बनाने के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और इन्वेस्ट यूपी के प्रयास...

More Articles Like This