पंजाबः पंजाब से बड़ी खबर आ रही है. यहां भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा सुनाम के गांव बिश्नपुरा में आज दोपहर में हुआ. कैंटर ने चार मनरेगा मजदूरों को रौंद दिया. इससे चारों की जान चली गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
खाना खा रहे चार मजदूरों को कैंटर ने रौंदा, मौत
गांव निवासी पप्पन सिंह ने बताया कि बिश्नपुरा अकालगढ़ के जरनैल सिंह, हरपाल सिंह, छोटा सिंह और गुरदेव कौर मुख्य पटियाला रोड पर मनरेगा के तहत काम कर रहे थे. आज दोपहर में सड़क के किनारे बैठकर चारों खाना खा रहे थे. इसी बीच पटियाला की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार एक कैंटर ने चारों को रौंद दिया. गंभीर रूप से घायल होने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने कैंटर चालक को लिया हिरासत में
घटना की सूचना मिलने पर एसएचओ प्रतीक जिंदल पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसएचओ ने बताया कि कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है. चालक से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हादसे से गांव में छाया शोक
उधर, इस हादसे से गांव में शोक की छा गया. ग्रामीण बिलख रहे मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे रहे. लोगों द्वारा लाख सांत्वना देने के बाद भी लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. हर कोई घटना के लिए ऊपर वाले की दुहाई देता रहा.