PM Modi Birthday: आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज के समय में पीएम मोदी ने देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपार लोकप्रियता हासिल की है और वो दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं. अपने इस खास दिन पर पीएम मोदी कई राज्यों का दौरा करने वाले हैं. जन्मदिन के मौके पर देश-विदेश से उन्हें बधाई मिल रही है. आइए जानते हैं किसने क्या कहा…
सीएम योगी ने दी बधाई
उत्तर-प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. सीएम ने लिखा, ‘140 करोड़ देश वासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई.’
गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. अमित शाह ने एक्स पर लिखा, ‘मोदी जी ने अपने दशकों लंबे सार्वजनिक जीवन में राष्ट्र के लिए त्याग और समर्पण के नए मानदंड स्थापित किए हैं. देश में लंबे समय के बाद राष्ट्रप्रथम के विचार को पुनर्स्थापित करने का काम मोदी जी ने किया. नरेंद्र मोदी जी ने देश के जरूरतमंदों को न सिर्फ सशक्त बनाया, बल्कि ‘विकसित भारत’ के निर्माण के संकल्प से पूरे देश को जोड़ने का काम किया. ऐसे दूरदर्शी राजनेता के मार्गदर्शन में देशहित के कार्यों में सहभागी बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. हैप्पी बर्थडे मोदी जी.’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. भारत ही नहीं पूरे विश्व ने उनके दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व को देखा और अनुभव किया है. मोदी जी ने पूरी तत्परता, तन्मयता और तपस्वी भाव के साथ देश का नेतृत्व किया है और आज भी कर रहे हैं.
भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री @narendramodi को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ। भारत ही नहीं पूरे विश्व ने उनके दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व को देखा और अनुभव किया है। मोदीजी ने पूरी तत्परता, तन्मयता और तपस्वी भाव के साथ देश का नेतृत्व किया है और आज भी कर रहे हैं।…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 17, 2024
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी बधाई
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘पीएम मोदी जी के जन्मदिवस पर उनके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं. हमारे राष्ट्र को विकसित भारत की ओर ले जाने में आपका नेतृत्व हम सभी को प्रेरित करता है. हमारी विदेश नीति उस सोच को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.’
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डी ने दी बधाई
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, राष्ट्रसेवा व जन-जन के उत्थान को समर्पित, ‘अंत्योदय’ के मंत्र को साकार करने में प्रतिक्षण समर्पित यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई देता हूं.ईश्वर से आपके सुदीर्घ जीवन व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.