PM Modi Birthday: आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज के समय में पीएम मोदी ने देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपार लोकप्रियता हासिल की है और वो दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं. अपने इस खास दिन पर पीएम मोदी कई राज्यों का दौरा करने वाले हैं. अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया की कई ऐतिहासिक मस्जिदों में इबादत की है. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी किन-किन देशों की मस्जिदों में जा चुके हैं…
साल 2014 में प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद पीएम मोदी दुनिया की कई मस्जिदों में जा चुके हैं.
प्रधानमंत्री बनने के एक साल बाद यानी 2015 में प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र अमीरात गए थे. यहां उन्होंने शेख जायद मस्जिद का दौरा किया था.
साल 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ओमान गए थे, जहां उन्होंने सुल्तान कबूस मस्जिद का भी दौरा किया था. बता दें कि ये मस्जिद भारतीय बालू पत्थर से बनी है.
साल 2018 में प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया गए थे. यहां उन्होंने इस्तिकलाल मस्जिद का भी दौरा किया था. इस्तिकलाल मस्जिद का नाम दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में शामिल है.
साल 2018 में प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर गए थे. यहां उन्होंने चूलिया मस्जिद में दुनिया की सलामती की दुआ मांगी थी.
साल 2023 में प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र की अल हाकिम मस्जिद का दौरा किया था.
साल 2024 में प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रुनेई में ओमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का दौरा किया था.