Stock Market: यूएस फेड के ब्याज दर पर फैसले से पहले शेयर बाजार के निवेशक सतर्क बने हुए हैं. आज रात अमेरिका का केंद्रीय बैंक प्रमुख ब्याज दर पर अपना फैसला सुनाएगा. इससे पहले आज शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) 83,037.13 के स्तर पर खुला है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (NSE Nifty) आज 0.08 प्रतिशत यानी 20 अंक की गिरावट लेकर 25,397 के स्तर पर कारोबार करते दिखा.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 0.10 प्रतिशत यानी 85 अंक की गिरावट लेकर 83,010 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार के दौरान सेसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान पर और 14 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 23 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.
इन स्टॉक्स में दिखी तेजी
निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी श्रीराम फाइनेंस में 1.37 प्रतिशत दर्ज की गई. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प में 1.12 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 1.09 प्रतिशत, ब्रिटानिया में 0.63 प्रतिशत और एनटीपीसी में 0.59 प्रतिशत की तेजी देखी गई. इससे इतर टेक महिंद्रा में 1.85 प्रतिशत, एलटीआई माइंडट्री में 1.82 प्रतिशत, विप्रो में 1.76 प्रतिशत, इन्फोसिस में 1.54 प्रतिशत और टीसीएस में 1.33 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में मामूली गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता