यूरोप में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने बरपाया कहर, जानिए कितना हो सकता है खतरनाक

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है. इसके नए-नए वैरिएंट्स लोगों के लिए चिंता का विषय बन गए हैं.

वहीं, अब कोरोना वायरस के एक और नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. यूरोप में इस वायरस ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है.

अब तक इस वायरस ने 13 से ज्यादा देशों में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है.

कोरोना का XEC वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो सब-वैरिएंट्स - KS.1.1 और KP.3.3 का मिला हुआ रूप है.

दो सब-वैरिएंट्स से मिला ये नया वैरिएंट अधिक संक्रामक और खतरनाक हो सकता है.

हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि XEC वैरिएंट कितना खतरनाक है.

लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि ये अधिक संक्रामक हो सकता है. ये भी कहा जा रहा कि XEC वैरिएंट मौजूदा कोविड-19 वैक्सीनों के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बना सकता है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे बचने के लिए लोगों को वैक्सीनेशन पर ध्यान देना होगा.

इससे सावधानी बरतने के लिए मास्क लगाएं, लोगों से उचित दूरी बनाकर रखें. साफ-सफाई का ख्याल रखें.

यूके NHS ने जानकारी दी है कि ये वैरिएंट फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है. इससे संक्रमित लोगों को बुखार, कंपकंपी, खांसी, सांस लेने में दिक्कत, थकान,  बदन दर्द जैसी समस्या हो सकती है.