Stock Market: अमेरिकी केद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने का घरेलू शेयर बाजार पर सकारात्मक असर देखने को मिला है. आज यानी हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में अच्छी-खासी तेजी दर्ज की गई है.
बता दें कि यूएस फेड ने बुधवार रात 4 साल में पहली बार ब्याज दर में कटौती की है. फेड ने ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की बड़ी कटौती की है. आगे भी फेड द्वारा ब्याज दर में कटौती करने की उम्मीद है. दरअसल, फेड रेट में कटौती से कर्ज सस्ता हो जाता है. इससे भारत जैसे उभरते मार्केट में बेहतरीन निवेश देखने को मिलेगा.
600 अंक उछला बीएसई सेंसेक्स
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 411 अंक की बढ़त के साथ 83,359.17 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में यह 0.74 प्रतिशत यानी 605 अंक की तेजी लेकर 83,546 के लेवल पर कारोबार करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (NSE Nifty) शुरुआती कारोबार में 0.69 प्रतिशत यानी 173 अंक की बढ़त के साथ 25,551 के स्तर पर कारोबार करते दिखा. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 शेयर हरे निशान पर, जबकि 2 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.
आईटी और रियल्टी स्टॉक्स में उछाल
शुरुआती कारोबार में आईटी और रियल्टी शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई. बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की बात तो निफ्टी आईटी में सबसे अधिक 1.32 प्रतिशत की तेजी आई. इसके बाद निफ्टी रियल्टी में 1.21 प्रतिशत, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.30 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.05 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.69 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.40 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.90 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.84 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.53 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.41 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.08 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.51 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.89 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.66 प्रतिशत और निफ्टी बैंक में 0.89 प्रतिशत की तेजी आई.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में फिर गिरावट, जानिए आज कितना हुआ सस्ता