Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस में एक बार फिर भयंकर तबाही मचाई हुई है. यूक्रेन ने रूस के पश्चिमी इलाके टवर में पूरी रात ड्रोन सेे हमला किया है. जिससे रूस के कई ठिकाने पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. यूक्रेन के इस ड्रोन हमले में रूसी रक्षा मंत्रालय के डिपो को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. यहां इस्कंदर मिसाइल समेत भारी मात्रा में हथियार रखे हुए थे.
दरअसल, बीती रात यूक्रेेन ने रूस पर ड्रोन से ताबड़तोड़ हमला किया है. इस हमले मेें यूक्रेन ने टोरोपेट्स सिटी में रूसी रक्षा मंत्रालय के द्वारा ऑपरेटेड उस डिपो को निशाना बनाया है, जहां भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और बम रखे हुए थे.
डिपो में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन के तरफ से किए गए इस ड्रोन हमले के बाद इस डिपो में भीषण आग लग गई. इस डिपो में इस्कंदर मिसाइल सिस्टम, तोचका-यू मिसाइल सिस्टम, गाइडेड एरियल बम, तोपखाने और गोला-बारूद का स्टॉक किया गया था. रूसी स्टेट न्यूज एजेंसी TASS ने बताया कि टोरोपेट्स शहर पर रात भर ड्रोन हमला किया गया. ड्रोन का मलबा गिरने की वजह से डिपो में भीषण आग लग गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रोन हमले के बाद इस डिपो में भीषण आग लग गई. इस डिपो में इस्कंदर मिसाइल सिस्टम, तोचका-यू मिसाइल सिस्टम, गाइडेड एरियल बम, तोपखाने और गोला-बारूद का स्टॉक किया गया था. रूसी स्टेट न्यूज एजेंसी TASS ने बताया कि टोरोपेट्स शहर पर रात भर ड्रोन हमला किया गया. मलबा गिरने की वजह से डिपो में भीषण आग लग गई.
इमरजेंसी सर्विस ने संभाला मोर्चा
इस हमले के बाद वहां के आसपास की इमारतों को तुरंत खाली कराया गया. लोगों को वहां से कहीं और शिफ्ट किया गया है. ड्रोन अटैक के बाद इमरजेंसी सर्विज तुरंत एक्टिव हो गई और मोर्चे को संभाल लिया. फिलहाल यूक्रेन के इस ड्रोन हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. रूस के जिस टोरोपेट्स शहर पर ड्रोन से हमला हुआ है, वह यूक्रेनी बॉर्डर से लगभग 300 मील और मॉस्को से लगभग 250 मील पश्चिम में स्थित है.