महिलाओं को 2100 रुपये…, अग्निवीरों को पक्की नौकरी; हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के वादे जानिए

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने गुरुवार को अपना ‘संकल्प पत्र’ (घोषणा पत्र) जारी किया है. इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने कुल 20 वादे किए हैं. आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक कार्यक्रम के दौरान यह संकल्प पत्र जारी किया है.

बीजेपी के घोषणा पत्र के अनुसार हरियाणा में अगर भाजपा सरकार की वापसी होती है तो महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये, अग्निवीरों को पक्की सरकारी नौकरी और फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी मेट्रो की शुरुआत की जाएगी. आपको बताते हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव को लिए बीजेपी ने कौन से 20 प्रमुख वादे किए हैं.

  • सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2,100 रुपये
  • IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण. प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन
  • चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 25 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा.
  • 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद.
  • 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खचर्ची पक्की सरकारी नौकरी.
  • 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड.
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास.
  • सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस और सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त.
  • हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी.
  • हर घर गृहणी योजना तहत 500 रुपये में सिलेंडर.
  • अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर.
  • हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी.
  • भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत.
  • भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत.
  • छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड.
  • DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि.
  • भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति.
  • सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी.
  • हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे.
  • दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क.

क्या बोले जेपी नड्डा?

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम घोषणापत्र को कैसे देखते हैं. कांग्रेस ने घोषणापत्र को लोगों की नजरों में एक डाइल्युटेड दस्तावेज़ बना दिया. कांग्रेस ने और कांग्रेस की संस्कृति ने घोषणा पत्र की प्रासंगिकता को समाप्त कर दिया. उनके लिए यह दस्तावेज़ महज एक औपचारिकता है और लोगों के साथ छलावा करना है.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This