Sudan Conflict: सूडान में पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (आरएसएफ) ने एक बार फिर से लोगों पर हमला बोल दिया. पैरामिलिट्री ने सूडान के ओमडुरमैन शहर में लोगों पर हमला किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हमले में 10 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह हमला बुधवार को भीड़भाड़ वाले इलाके में किया गया.
पैरामिलिट्री की प्रतिक्रिया नहीं आई सामने
ओमडुरमैन शहर पर किए गए इस हमले को लेकर अर्धसैनिक समूह की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब आरएसएफ ने ऐसा हमला किया है. युद्ध शुरू होने के बाद से ही पैरामिलिट्री ने समय-समय पर ऐसे हमले किए हैं. बता दें कि सूडान में हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन के मुताबिक, लड़ाई शुरू होने के बाद से अब तक 10.7 मिलियन से अधिक लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं. उनमें से 2 मिलियन से अधिक लोग पड़ोसी देशों में चले गए हैं.
साल 2023 से चल गृहयुद्ध की चपेट में सूडान
सूडान में गृहयुद्ध की समस्या साल 2023 से शुरू हुई, जब सेना के कमांडर जनरल अब्देल फतह बुरहान और पैरामिलिट्री के प्रमुख जनरल मोहम्मद हमदान डगलो के बीच टकराव हुआ. सेना और अर्धसैनिक समुह के बीच पिछले साल 15 अप्रैल को युद्ध हुआ. युद्ध अभी भी खत्म नहीं हुआ है. रह-रहकर यहां हिंसा भड़कती रहती है. इस जंग की वजह से अब तक हज़ारों लोगों ने अपनी जान गंवाई दी है. यहां के लोग बड़े मुश्किल हालात में जी रहे हैं. सूडान में चल रही हिंसा की वजह से देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है. करोड़ों लोग खाने के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- Yemen: यमन में सैन्य हथियार डिपो में विस्फोट, दो की मौत, जांच जारी