तेजी से चल रहा Rishikesh Karnaprayag Railway Line का काम, रेल मंत्रालय ने जारी किया प्रोजेक्ट अपडेट
रेलवे मंत्रालय ने प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की है. इन तस्वीरों में रेलवे लाइन के काम को देखा जा सकता है. इन तस्वीरों को देखकर आप काम का अंदाजा लगा सकते हैं.
भारतीय रेल मंत्रालय ने उत्तराखंड में बन रहे रेल लाइन प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है. इस प्रोजेक्ट का नाम है ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई ब्रॉड गेज रेल लाइन.
इस रेल लाइन को उत्तराखंड में बनाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट का मकसद उत्तराखंड देवभूमि में रेलवे कनेक्टिविटी को बेहतर करना है.
देवभूमि उत्तराखंड में 4 धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हैं. इस रेल प्रोजेक्ट के बनने के बाद इन तीर्थ स्थलों तक पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा.
इस मामले में रेलवे मिनिस्ट्री ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का काम तेज गति से चल रहा.
खास बात ये है कि इस प्रोजेक्ट में स्टेशन निर्माण के साथ ही सुरंग का काम भी तेजी से चल रहा है. कुल 213 किमी में से 176 किमी सुरंग बन चुकी है. वहीं, प्रोजेक्ट में 11 स्टेशन बनाए जा रहे.
इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर चार धाम तक पहुंचना आसान होगा. इस रेल लाइन से उत्तराखंड के 5 जिलों की रेल कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. इससे क्षेत्र के विकास के साथ ही इकोनॉमी मजबूत होगी. रोजगार के मौके भी मिलेंगे.