US: टेस्ला के प्रमुख और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. इस वक्त वो कथित तौर पर सीक्रेट सर्विस की जांच का सामना कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दूसरी हत्या की साजिश के मामले में उनके ट्वीट्स को लेकर जांच की जा रही है.
दरअसल, इन ट्वीट्स में मस्क ने अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का जिक्र किया था. ऐसे में विदेशी मीडिया का दावा है कि मस्क को ट्रंप की हत्या के प्रयास के आरोप में 5 साल की सजा हो सकती है.
एलन मस्क पर लगे ये आरोप
दरअसल, एलन मस्क पर अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के खिलाफ धमकी देने का आरोप है, जो अमेरिकी कानून के तहत एक गंभीर अपराध (फेलोनी) माना जाता है. इसलिए उन्हें इस मामले में भारी जुर्माने के साथ सजा भी हो सकती है.
आलोचनाओं का सामने कर रहे
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के मारे की कोशिशों को लेकर पूछे गए सवाल पर मस्क ने कहा था कि कोई बाइडन/कमला को मारने की कोशिश क्यों नहीं कर रहा? हालांकि उन्होंने बाद में इस पोस्ट को मजाक बताते हुए डिलीट भी कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा.
रिपोर्ट में कहा गया कि सीक्रेट सर्विस ने मस्क के सोशल मीडिया पोस्ट से संबंधित दस्तावेजों और ईमेल की जांच करने के लिए अनुरोध प्राप्त किया है. इस पर एजेंसी ने कहा कि मस्क से जुड़े सभी दस्तावेज कानून प्रवर्तन उद्देश्यों के लिए जमा कर लिए गए है, फिलहाल उन्हें सर्वाजनिक करना जांच में बाधा डाल सकता है.
सीक्रेट सर्विस कर रही मामले की जांच
सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी मस्क के सोशल मीडिया पोस्ट से अवगत है और वह अपनी सुरक्षा में आने वाले सभी लोगों से संबंधित धमकियों की गहन जांच करती है. ऐसे में अब देखना ये होगा कि अब आगे इस मामले में क्या कार्रवाई होती है और मस्क पर लगे इन आरोपो को लेकर क्या निर्णय लिया जाता है.