Miss India Worldwide 2024: अमेरिका की ध्रुवी पटेल ने जीता ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड’ 2024 का खि‍ताब, बताया अभूतपूर्व सम्मान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Miss India Worldwide 2024: अमेरिका में ध्रुवी पटेल को ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024’ घोषित किया गया है. दरअसल, ध्रुवी ‘कम्प्यूटर इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ की छात्रा है, जो हिंदी फिल्मों में अभिनेत्री और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की दूत बनना चाहती हैं. बता दें कि ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड’ भारत से बाहर आयोजित की जाने वाली सौंदर्य प्रतियोगिता है.

वहीं, न्यूजर्सी के एडिसन में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का ताज पहनाए जाने के बाद ध्रुवी ने कहा, मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीतना अभूतपूर्व सम्मान है. यह ताज से कहीं बढ़कर है. ये मेरी विरासत, मेरे मूल्यों और वैश्विक स्तर पर दूसरों को प्रेरित करने का अवसर प्रदान करता है.

‘मिसेज’ की श्रेणी में विजेता

हालांकि इस सौदर्य प्रतियोगिता में सूरीनाम की लीजा अब्दोएलहक ‘फर्स्ट रनरअप’ रहीं, जबकि नीदरलैंड की मालविका शर्मा को ‘सेकंड रनरअप’ घोषित किया गया. वहीं, ‘मिसेज’ की श्रेणी में टोबैगो की सुआन मुटेट और त्रिनिदाद विजेता रहीं, जबकि स्नेहा नांबियार ‘फर्स्ट रनरअप’ और ब्रिटेन की पवनदीप कौर ‘सेकंड रनरअप’ रहीं.

श्रेया और श्रद्धा रही रनरअप

इसके अलावा, किशोरियों की ‘टीन’ श्रेणी में ग्वाडेलोप की सिएरा सुरेट को ‘मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड’ का ताज पहनाया गया. इस दौरान नीदरलैंड की श्रेया सिंह और सूरीनाम की श्रद्धा टेडजो क्रमश: ‘फर्स्ट’ और ‘सेकंड रनरअप’ घोषित की गईं.

बता दें किे इस सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन न्यूयॉर्क की ‘इंडिया फेस्टिवल कमेटी’ की ओर से किया जाता है. वहीं, इस बार 31वीं सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड’ का नेतृत्व भारतीय-अमेरिकी नीलम और धर्मात्मा सरन ने किया.

इसे भी पढें:-Pager Blast: लेबनान में इजरायल ने मचाई तबाही! पेजर धमाके में हिजबुल्लाह के 879 लोगों की मौत, 131 ईरानी भी हुए शिकार

Latest News

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह का पलटवार, उत्तरी इजरायल में ताबड़तोड़ दागी 140 मिसाइलें

Israel Hezbollah War: आतंकी संगठन हिजबुल्‍लाह और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. एक तरफ जहां इजरायली...

More Articles Like This