Bihar: बिहार में सड़क हादसा हुआ है. यहां जहानाबाद में श्रम विभाग की बेकाबू सरकारी वाहन ने तीन लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक महिला सहित दो लोगो की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद लोगों ने चालक को पेड़ से बांध दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मुक्त कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
वाहन ने पहले बाइक सवारों और बाद में महिला को रौंदा
जानकारी के अनुसार, श्रम विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार अपनी गाड़ी से जहानाबाद से अरवल के कुर्था जा रहे थे. इस दौरान आलमपुर गांव के पास चालक तेज रफ्तार गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी ने पहले दो बाइक सवार युवकों विक्रम और कर्ण को टक्कर मार दी.
महिला को रौंदते हुए खंभे से टकराया वाहन
इस घटना के बाद घबराया चालक गाड़ी की रफ्तार तेज कर भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ दूरी पर चैनपुरा गांव के पास घर के बाहर खड़ी एक महिला धमंती देवी को रौंदते हुए बिजली के खंभे से टकरा गई. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
लोगों ने चालक को पीटा, पेड़ से बांधा
गंभीर रूप से कर्ण और महिला धामंती देवी की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल विक्रम का इलाज चल रहा है. दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने चालक धर्मेंद्र कुमार को पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पेड़ से बांध दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने चालक को लिया हिरासत में
पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर चालक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया. इसके चालक सहित वाहन को कब्जे में ले लिया. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. चालक हिरासत में है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.