‘अगर एकतरफा पानी छोड़ा गया…’, ममता बनर्जी ने PM Modi को लिखा पत्र, DVC से समझौता तोड़ने की कही बात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Mamta Banerjee: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार, 20 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखा है. सीएम ने अपने पत्र में कहा, राज्य सरकार दामोदर घाटी निगम के साथ सभी समझौते रद्द कर देगी, क्योंकि, निगम द्वारा पानी छोड़े जाने से दक्षिण बंगाल के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. उन्‍होंने आगे कहा कि दक्षिण बंगाल में आई बाढ़ से 50 लाख लोग प्रभावित हुए. केंद्र सरकार को इस दिशा में प्रभावित लोगों की मदद के लिए उचित सहायता राशि देनी चाहिए.

सीएम बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा, “मैं आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहती हूं कि दामोदर घाटी निगम के स्वामित्व और रखरखाव वाले मैथन और पंचेत बांधों से लगभग पांच लाख क्यूसेक की पानी अनियोजित तरीके से छोड़ा गया है. इसके चलते साउथ बंगाल के सभी जिले भयंकर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.” ममता बनर्जी ने पत्र में कहा, “अगर एकतरफा पानी छोड़ा गया, तो राज्य के लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा. ऐसी स्थिति में हमें डीवीसी से अपना सारा अनुबंध तोड़ना होगा. हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचेगा.

हम अपने लोगों को इस तरह से प्रभावित होने नहीं दे सकते हैं.” लोअर दामोदर और आसपास के इलाकों में 2009 के बाद सबसे बड़ी बाढ़ आई है, इससे 1,000 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र में बसे लगभग 50 लाख लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. बाढ़ के लिए उन्होंने डीवीसी को जिम्मेदार ठहराया और इसे मानव निर्मित बाढ़ कहा. सीएम ममता बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा, राज्य सरकार डीवीसी से पूरी तरह से अलग हो जाएगी और अपनी भागीदारी वापस ले लेगी.” उन्‍होंने पत्र में आगे कहा कि मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप इस मामले पर गंभीरता से विचार करें और संबंधित मंत्रालयों को इन मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में हल करने का निर्देश दें, जिसमें सबसे अधिक पीड़ित लोगों के हित में कार्य करने के लिए पर्याप्त केंद्रीय धन की मंजूरी शामिल है.

यह भी पढ़े: Bihar Crime: जमीनी विवाद में पूर्वी चंपारण में फायरिंग, किशोरी की मौत, कई घायल

Latest News

विपक्ष पर बरसे Amit Shah, बोले- ‘तीन परिवार जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने में निभाते हैं अहम भूमिका…’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर से जनसभा को संबोधित किया....

More Articles Like This