इजराइल ने लेबनान पर किया ताबड़तोड़ हमला, हिजबुल्लाह के कई ठिकाने साफ

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hezbollah War: इजराइल की सेना लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमले कर रही है. इजराइल के एक अधिकारी का कहना है कि हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इब्राहिम अकील को बेरुत में मार गिराया गया है. इजराइल का दावा है कि बेरूत पर किए गए हवाई हमलों में हिजबुल्लाह का वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इब्राहिम अकील मारा गया है.

दरअसल, अकील हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स और समूह की सर्वोच्च सैन्य संस्था जिहाद काउंसिल के प्रमुख के रूप में भी काम कर चुका है. इस बीच लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया जा रहा है कि इजराइली हमले में कम से कम 8 लोग मारे गए हैं और 59 लोग घायल हुए हैं.

हिजबुल्लाह ने किया हमला

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शुक्रवार को उत्तरी इजराइल पर 140 से ज्यादा रॉकेट दागे. जिसके जवाब में इजराइल की सेना की ओर से लेबनान के बेरूत में ‘टारगेटेड हमले’ किए गए. इस हमले के बाद इजराइल के सेना ने कहा कि शुक्रवार दोपहर को तीन दौर में रॉकेट दागे गए, जिनका लक्ष्य लेबनान से लगी सीमा पर स्थित स्थल थे.

हमले को लेकर हिजबुल्लाह ने कहा कि सीमा पर कई स्थानों को कत्युशा रॉकेटों से निशाना बनाया है, जिनमें कई हवाई रक्षा अड्डे और एक इजराइली बख्तरबंद ब्रिगेड का मुख्यालय भी शामिल है. एक बयान में बताया गया कि इन ठिकानों पर पहली बार हमला किया गया है.

मिसाइलों को हवा मे किया गया नष्ट

इजराइली सेना ने बताया कि गोलान पहाड़ियों, साफेद और ऊपरी गैलिली के क्षेत्रों में 120 मिसाइलें दागी गईं. इसमें कुछ मिलाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया. सेना का कहना है कि अग्निशमन दल कई क्षेत्रों में जमीन पर गिरे मलबे के टुकड़ों से लगी आग को बुझाने में जुटे हैं. हालांकि, सेना ने यह नहीं बताया कि किसी मिसाइल ने लक्ष्य को भेदा या कोई हताहत हुआ. सेना का कहना है कि मेरोन और नेटुआ क्षेत्रों में 20 मिलाइलें दागी गईं और इनमें से अधिकांश खुले क्षेत्रों में गिरीं.

Latest News

Winter Food: कड़ाके की ठंड में रोज करें इन चीजों का सेवन, मौसमी बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी

Winter Food To keep Body Warm: दिल्‍ली समेत कई राज्यों में मौसम बदलने लगा है. इस मौसमी बदलाव से...

More Articles Like This