QUAD Summit 2024: बाइडेन ने की PM मोदी की मेजबानी, पोलैंड-यूक्रेन दौरे को बताया ऐतिहासिक; जमकर की तारीफ

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

QUAD Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं. अमेरिकी यात्रा से पहले पीएम मोदी पोलैंड और यूक्रेन के दौरे पर गए थे. शनिवार को पीएम मोदी की मुलाकात राष्ट्रपति जो बाइडेन से हुई. इस दौरान जो बाइडेन ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने उनकी पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा को ऐतिहासिक बताया, जो कई सालों बाद किसी भारतीय पीएम की यात्रा थी.

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जो बाइडेन ने वर्ल्ड स्टेज पर भारत के नेतृत्व खासतौर पर G20 और ग्लोबल साउथ में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और स्वतंत्र, खुले और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए क्वाड को मजबूत करने की उनकी कमिटमेंट्स की काफी सराहना की.

बाइडेन से मिले पीएम मोदी

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ग्रीनविले, डेलावेयर में अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. जहां दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया. बाइडेन पीएम मोदी का हाथ पकड़कर उन्हें घर में ले गए. पीएम मोदी से मिलने के बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, करीबी और अधिक गतिशील है. प्रधानमंत्री मोदी जब भी हमसे मिलते हैं, मैं सहयोग के नए क्षेत्रों को खोजने की हमारी क्षमता से प्रभावित होता हूं. आज भी कुछ अलग नहीं था.

बाइडेन ने की प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी

बता दें कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन दोनों नेताओं ने यहां क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए मुलाकात की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कि एक महत्वपूर्ण यात्रा की गर्मजोशी और विशेष शुरुआत. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी की. द्विपक्षीय बैठक से पहले बाइडेन ने डेलावेयर के ग्रीनविले में प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया.

बता दें कि पीएम मोदी, अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे, जो क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए यहां हैं.

Latest News

इजरायली सेना का बड़ा दावा, मारे गए हिजबुल्लाह के 14 टॉप कमांडर

Israel: इजरायल और हिजबुल्‍लाह के बीच तनातनी बढ़ी हुई है. लेबनान में पेजर ब्‍लास्‍ट के बाद से क्षेत्र में जंग...

More Articles Like This