Israel Attack Lebanon: इजरायल ने पिछले कुछ दिनों से लेबनान को तबाह करके रख दिया है. इजरायली सेना यहां एक के बाद एक अटैक कर रही है. दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना ने अभी-अभी कुछ घंटे पहले एक बड़ा हमला किया है. इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.
दरअसल, इजरायली सैनिक हमास की तरह हिजबुल्ला का भी खात्मा करने पर तुल गए हैं. गाजा के बाद से इजराइल लेबनान पर हमलावर है. शनिवार को हुए हमले में 37 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं, आज सुबह लेबनान के आसमान में गड़गड़ाते इजरायली विमानों की आवाज और फटते बमों और मिसाइलों से लोग थर्रा उठे हैं. इस हमले में इजरायल के दर्जनों लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्ला के 100 से ज्यादा ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है.
हिजबुल्लाह तबाह
इस हमले के बाद आईडीएफ ने कहा कि पिछले कुछ घंटों में इजरायली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चरों सहित करीब 110 ठिकानों पर बड़ा हमला किया है. इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. इसमें हिजबुल्लाह तबाह हो गया है.
हजारों रॉकेट लॉन्चर नष्ट
ताजा हमले के बाद लेबनान में मौतों की संख्या और बढ़ सकती है. इजरायली हमले के बाद इमारतों को तहस-नहस स्थिति में देखा जा सकता है. इजराइल द्वारा ताजा हमला लेबनान में हिज़्बुल्लाह साइटों पर शनिवार को हुए कई हमलों के बाद किया गया है. आईडीएफ के अनुसार इससे पहले के हमलों में रॉकेट लॉन्चर और अन्य सुविधाओं सहित हिजबुल्लाह के लगभग 290 लक्ष्यों को निशाना बनाया गया था. आईडीएफ का कहना है कि ताजा हमलों में हजारों रॉकेट लॉन्चर बैरल नष्ट हुए हैं.
🚨Update: IDF continues massive air strikes across Lebanon! One of the largest bombs ever dropped by Israel on southern Lebanon, very likely a US Moab! pic.twitter.com/D71TB3tPI3
— US Civil Defense News (@CaptCoronado) September 21, 2024
शनिवार को भी हुआ था हमला
बता दें कि इससे पहले शनिवार को लेबनान के कई इलाकों पर इजरायली सेना ने जोरदार बम बरसाए थे. इसमें करीब 37 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई दर्जन लोग घायल हुए हैं. अभी भी काफी लोगों की तलाश जारी है. कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. इजरायली हमले के बाद लेबनान में हाहाकार मच गया है.