Iran Coal Incident: पूर्वी ईरान में कोयले की एक खदान में शनिवार देर रात विस्फोट हो गया. ईरानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस विस्फोट में लगभग 19 लोगों की मौत हुई और 17 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा कि मीथेन रिसाव के कारण यह धमाका हुआ.
दरअसल, मिडिल ईस्ट के देश ईरान में शनिवार की रात 9 बजे कोयला खदान में हादसा हुआ. यह विस्फेट ईरान की राजधानी तेहरान से 540 किलोमीटर दूर तबास में स्थित एक कोयला खदान में हुआ है. जहां एक कोयला खदान में मीथेन रिसाव की वजह से विस्फोट हुआ. जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने आपात कर्मचारियों को इलाके में भेजा.
प्रेसीडेंट क्या बोले?
जानकारी के मुताबिक, मीथेन रिसाव के कारण हुए धमाके के समय वहां करीब 70 लोग काम कर रहे थे. विस्फोट के बाद अधिकारी फौरन घटना स्थल पहुंचे और राहत-बचाव का कार्य शुरू किया गया. इस पूरे मामले पर ईरान के नए सुधारवादी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि फंसे हुए लोगों को बचाने और उनके परिवारों की मदद के लिए हर मुम्किन कोशिश का आदेश दिया है. घटना की जांच शुरू हो गई है.
जानिए हादसे की वजह
ज्ञात हो कि ईरान के कोयला खदान में ऐसा हादसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी ईरान में समय-समय पर ऐसे हादसे सामने आते रहे हैं. साल 2013 में, दो अलग-अलग खदान में घटनाएं सामने आई. ईरान में लगातार खनन क्षेत्रों में सामने आए विस्फोट और हादसों के लिए सुरक्षा मानकों को जिम्मेदार ठहराया जाता है. साथ ही जिस समय यह हादसे सामने आए उस समय खदान में मजदूर काम कर रहे थे और अचानक से विस्फोट होने पर वहां से भागने के लिए आपातलाकीन सेवाएं मौजू नहीं थी. इसी के चलते अपर्याप्त आपातकालीन सेवाओं को अक्सर मौतों के लिए दोषी ठहराया जाता है.