Polar Bears: उत्तर पश्चिम के सुदूर आइसलैंड के एक गांव में आठ साल बाद एक झोपड़ी के बाहर दुर्लभ रूप से एक ध्रुवीय भालू (Polar Bears) दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने वहां की स्थानीय लोगों के लिए खतरा समझकर पर्यावरणीय परामर्श के बाद गोली मार दिया.
वही, वेस्टफजॉर्ड्स के पुलिस प्रमुख हेल्गी जेन्सन ने भालू के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यहां ऐसा कुछ नहीं है जो हम करना पसंद करते हैं. उन्होंने बताया कि भालू ग्रीष्मकालीन घर के बहुत करीब था, जिसमें एक बुढ़ी महिला रहती थी और उस वक्त उसने डर के मारे अपने आप को ऊपर की मंजिल में बंद कर लिया क्योंकि भालू उसके कचरे को खंगाल रहा था. ऐसे में उसने की मदद के लिए रेकजाविक में अपनी बेटी से संपर्क किया.
ग्रीनलैंड से तट पर आ जाते भालू
पुलिस ने आगे बताया कि अन्य ग्रीष्मकालीन निवासी पहले ही खतरे को देखते हुए क्षेत्र छोड़ चुके थे. वहीं ओलेर भालू आइसलैंड के मूल निवासी नहीं हैं, लेकिन कभी-कभी बर्फ पर तैरते हुए ग्रीनलैंड से तट पर आ जाते हैं.
बता दें कि 2016 के बाद आइसलैंड में पहली बार 19 सितंबर को मारा भालू देखा गया था, कहा जा रहा है कि नौंवी शताब्दी के बाद इसे महज 600 बार देखा गया था. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, इस भालू का वजन अनुमानत 150 से 200 किलोग्राम के बीच था, जिसे आगे के अध्ययन के लिए आइसलैंडिक इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में ले जाया जाएगा.
मनुष्यों के लिए खतरा बन सकते भालू
दरअसल, वैज्ञानिकों ने परजीवियों और संक्रमणों के लिए भालू की जांच करने, उसके अंग स्वास्थ्य और शरीर में वसा प्रतिशत का आकलन करने और संस्थान के संग्रह के लिए संभावित रूप से उसकी खाल और खोपड़ी को संरक्षित करने का प्लान बनाया है. हालांकि ध्रुवीय भालू देश में एक संरक्षित प्रजाति है, लेकिन यदि वो मनुष्यों या पशुधन के लिए खतरा पैदा करते हैं तो अधिकारी घातक कार्रवाई कर सकते हैं.
इसे भी पढें:-Spy Issue: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय जासूसों के मुद्दे पर कनाडा-अमेरिका को दिखाया आइना, भारत को लेकर कही ये बात