कमला की ललकार से ट्रंप ने बनाई दूरी, चुनौती क्यों नहीं की स्वीकार?

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव इस साल नवंबर में होने जा रहे हैं. इस बार के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है. कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप दोनों जोर शोर से चुनावी अभियान में लगे हैं. हाल के दिनों में दोनों प्रत्याशियों के बीच में प्रेसिडेंशियल बहस हुई थी. जिसमें ट्रंप की हार हो गई थी और कमला हैरिस ने जीत दर्ज की थी.

दरअसल, अमेरिका में 5 नवंबर को वोटिंग होनी है. हालांकि, कुछ अमेरिकी राज्यों में वोटिंग शुरू भी हो गई है. इस बीच कमला हैरिस ने ट्रंप को दूसरी प्रेसिडेंशियल बहस के लिए ललकारा है. जिस पर ट्रंप का जवाब आया है. उन्होंने कमला हैरिस को जवाब देते हुए कहा कि कमला के साथ एक और शो के लिए काफी देर हो चुका है. ऑलरेडी वोटिंग शुरू हो चुके हैं.

जानिए पूरा प्रकरण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 सितंबर को कमला हैरिस की टीम के कैटलन कोलिन्स ने पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वह सीएनएन के अगले डिबेट की चुनौती स्वीकार करती हैं. इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर वाले दूसरे प्रेसिडेंशियल डिबेट की चुनौती को स्वीकार करती हूं. आशा करती हूं कि डोनाल्ड ट्रंप मुझे ज्वाइन करेंगे.

जानिए क्या बोले ट्रंप

बता दें कि शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप नॉर्थ कैरोलिना में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान लोगों ने उसने पूछा कि क्या वह तीसरे डिबेट में शामिल होना पसंद करेंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस के साथ एक और टकराव… एक और बहस के लिए अब बहुत देर हो चुकी है. चुनाव के लिए मतदान पहले से ही शुरू हो गए हैं.

गौरतलब है कि 10 सितंबर को पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर में ट्रंप ने अपना दूसरा डिबेट किया था. डोनाल्ड ट्रंप की पहली डिबेट जो बाइडेन के साथ जुलाई में हुई थी, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की थी.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This