International News: जानिए पूर्व ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश का पेजर ब्लास्ट कनेक्शन, मचा सवाल पर बवाल

लेबनान में हिज्बुल्लाह के सदस्यों के पेजर में हुए विस्फोट हुआ. इसके बाद पेजर धमाकों को लेकर तमाम तरह के कयास और आरोप भी लगाए जा रहे हैं. 

अब सवाल उठ रहा है कि ईरान के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हत्या का लेबनान के पेजर धमाकों से कनेक्शन है. खास बात ये है कि ईरान समेत मिडिल ईस्ट में ये आवाज गूंज रही है. 

दरअसल, ईरानी सांसद अहमद बख्शयेश अर्देस्तानी का दावा है कि लेबनान में हिजबुल्लाह को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक पेजर राष्ट्रपति रईसी के पास था. 

आपको बता दें कि इसी साल मई माह में पूर्व ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के हेलिकॉप्टर में धमाका हुआ था. उनकी मौत में पेजर का एंगल ढूंढ कर सांसद ने सनसनी फैला दी है.

सांसद अर्देस्तानी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'बीते पांच महीनों की घटनाओं पर सिलसिलेवार नजर डालें तो सब चीजें एकदम शीशे की तरह साफ दिखती हैं.

गौरतलब है कि 16 सितंबर और 17 सितंबर को दो दिनों के हमलों में हिज़्बुल्लाह सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए गए पेजर और वॉकी-टॉकीज़ में विस्फोट हो गया. 

उन हमलों में मरने वालों की कुल संख्या 39 हो गई है, और 4000 से अधिक घायल हैं. व्यापक रूप से ये सीरियल धमाके इजरायल ने करावाए थे, जिसने घटनाक्रम को लेकर अपनी संलिप्तता की न तो पुष्टि की है और ना ही अपना हाथ होने से इनकार किया है.

पेजर की कथित भूमिका तब सामने आई जब रायसी की इराकी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल-हलबोसी से मुलाकात की एक तस्वीर वायरल हो गई, जिसमें पेजर एक मेज पर नजर आ रहा है. 

इसी को लेकर दावा किया जा रहा है कि रईसी भी उसी तरह के पेजर का प्रयोग करते थे. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि उनको मारने में इजरायल का हाथ था.