Muslim Forced To Dance In China: अपने अजीबोगरीब नियमों को लेकर चीन हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. आए दिन वो कुछ न कुछ ऐसी हरकतें करता रहता है, जिस पर दुनिया के कई देश अपनी नाराजगी जताते हैं. इस बीच चीन ने कुछ ऐसा किया है, जिस पर उसका सबसे करीबी दोस्त पाकिस्तान भी भड़क उठा है. आइए जानते हैं क्या है मामला…
दरअसल, चीन सड़कों पर मुस्लिमों से जबरन डांस करवा रहा है. उसके इस बर्ताव पर पाकिस्तानियों ने अपनी नाराजगी जताई है.
चीन की इस हरकत पर पाकिस्तान के फेमस यूट्यूबर शोएब चौधरी ने अपने मुल्क के लोगों से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि चीन का असली चेहरा तो अब सामने आया है.
इस मुद्दे पर शोएब चौधरी ने पाकिस्तानियों ने बात की. यूट्यूबर ने पूछा कि चीन में जो मुसलमान अपने बच्चों को धर्म सिखाते हैं उनसे सजा के तौर पर सड़कों और गलियों में डांस करवाया जाता है. इस बारे में आपका क्या ख्याल है?
इसके जवाब में एक पाकिस्तानी ने कहा कि चीन का असली चेहरा तो अब सामने आया है. पाकिस्तान की सरकार ने हमें हमेशा यही बताया है कि चीन हमारा दोस्त है. इस्लाम में डांस करना गुनाह है. ये जानते हुए भी अगर चीन मुसलमानों को डांस करने पर मजबूर कर रहा है या उनके साथ गैर-इंसानी सलूक कर रहे है तो यह बहुत गलत है.
वहीं, एक और पाकिस्तानी ने कहा कि चीन डबल स्टेंडर्ड है. एक तरफ चीन दोस्ती निभाने की बात करता है तो वहीं दूसरी तरफ वह हमारे ही धर्म के लोगों के साथ जोर-जबरदस्ती कर रहा है. पाकिस्तानी ने आगे कहा कि हमारी किताबों में भी लिखा हुआ है कि पाकिस्तान और चीन की दोस्ती बहुत मजबूत है.
एक और पाक नागरिक ने कहा कि हमारी जो पाकिस्तान सरकार है वो भी गैर-मुसलमानों के हाथों डांस कर रहे है. पाकिस्तान में कोई इंसाफ या कानून नहीं है.
एक और नागरिक ने कहा कि शुरुआत से हमें तो यही बताया गया कि भारत हमारा दुश्मन है और चीन दोस्त है. पाक नागरिक ने आगे कहा कि भारत भी हमसे निकल गया और चीन भी. चीन के बारे में हमने सुना है कि वह दूसरे मुल्कों को पैसे दे देकर कर्जबंद बना लेता है और फिर कब्जा कर लेते है. हांगकांग, कोरिया और श्रीलंका के साथ भी यही करने की कोशिश की और अब पाकिस्तान की बारी है.