CM आतिशी ने प्राचीन हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना, बोलीं- ‘हमेशा से हमारे ‘संकट मोचन’ रहे हैं हनुमान जी…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Atishi Visit Hanuman Mandir: दिल्ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची. वहां पहुंचकर उन्होंने हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्‍ट कर लिखा, ‘ईश्वर हम सबको शक्ति और साहस दे, ताकि हम दिल्ली के विकास और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल के विजन को आगे बढ़ा सकें. उन्‍होंने आगे लिखा, “प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा की और हनुमान जी हमारे ‘संकट मोचन’ रहे हैं, पिछले दो वर्षों से आप और अरविंद केजरीवाल पर हर संभव तरीके से हमला किया गया. हमें तोड़ने, दबाने की कोशिश की गई, लेकिन हनुमान जी ने हमेशा आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली और उसके लोगों की रक्षा की है.

इससे पहले, सोमवार को आतिशी ने सीएम पद का कार्यभार संभाला. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल के लिए कुर्सी खाली है और उनका इंतजार रहेगा. आतिशी ने आगे कहा कि आज मेरे मन में भी वही व्यथा है, जैसे भगवान राम जी के वनवास जाने पर भरत जी के मन में थी. उन्होंने भगवान राम की खड़ाऊं रखकर शासन चलाया था. भगवान राम हम सभी के आदर्श हैं और केजरीवाल जी ने उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए दिल्लीवालों की सेवा की और मर्यादा का पालन करते हुए सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. मुझे विश्वास है कि अब दिल्लीवाले केजरीवाल जी को विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर फिर से सीएम बनायेंगे. तब तक यह मुख्यमंत्री की कुर्सी केजरीवाल जी का इंतज़ार करेगी.

यह भी पढ़े: Sukma Naxal Encounter: सुकमा में मुठभेड़, 30-40 नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका

Latest News

25 September 2024 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

25 September 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This