यदि रूस ने किया परमाणु हमला तो कैसे मचेगी तबाही? जानिए कितने लाख लोगों की होगी मौत

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Putin Nuclear Attack: रूस-यूक्रेन के बीच शुरु हुए जंग को दो साल से अधिक हो गए हैं. लेकिन अभी युद्ध समाप्त होने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है. क्योंकि, दोनों देश एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं. जानकारों की मानें तो यदि रूस थोड़ा भी कमजोर पड़ता है तो व्लादिमीर पुतिन परमाणु हमले का आदेश दे सकते हैं. यदि रूस ने परमाणु हमला किया तो इसका क्या असर होगा, इससे जुड़ा एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, रूस और पश्चिमी देशों के बीच जारी तनाव के बीच पुतिन कई बार परमाणु हमले की धमकी भी दे चुके हैं. यदि रूस ने इंग्लैंड पर परमाणु हमला किया तो लंदन शहर का क्या मंजर होगा? किस तरह से तबाही मचेगी? आइए जानते हैं.

किस तरह मचेगी तबाही

बता दें कि रूस के टीवी चैनल ने परमाणु हमले से जुड़ा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनुमान जताया गया है कि यदि यह हमला हुआ तो एक झटके में 8 लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाएगी. इसके अलावा 20 लाख लोग अपंग हो सकते हैं. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 4 मिनट के इस वीडियो को जारग्रेड के टेलीग्राम चैनल पर दिखाया गया है. वीडियो की शुरुआत एक धमाके से होती है, जिसमें कहा गया है कि इस डॉक्यूमेंट्री से अनुमान लगा सकते हैं कि यदि लंदन शहर पर परमाणु हमला होता है तो कितनी तबाही मच सकती है. ‘व्लादिमीर पुतिन एक ऐसा ही परमाणु बम फोड़ेंगे, जिसमें 750 किलोटन का वारहेट होगा. यह इतना ताकतवर होगा कि चारों तरफ तबाही ही नजर आएगी.’

मानवों की हड्डियां हो जाएंगी भस्म

चार मिनट की डॉक्यूमेंट्री में बताया गया है कि सूर्य जितना गर्म एक आग का गोला चारों तरफ फैलेगा, इसकी वजह से एक किलोमीटर के दायरे में सिर्फ आग होगी. इस गोले के बीच में जो भी आएगा एक पल में जलकर भस्म हो जाएगा. जिस जगह पर बम फटेगा उसके 5 किलोमीटर के दायरे में सबकुछ नष्ट हो जाएगा. इंसानों को छोड़िए हड्डियां तक नहीं बचेंगी, इमारते नष्ट हो जाएंगी. सड़कों पर सिर्फ मलबा नजर आएगा.

जानिए कितने लोगों की होगी मौत

इस हमले के बाद आसमान में सिर्फ धूल होगी और तापमान 100 डिग्री सेल्सियस से अधिक होगा. इसकी वजह से 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले जीवों की मौत हो जाएगी. न्यूक्लियर बम फटते ही ढाई लाख से अधिक लोग तुरंत भस्म हो जाएंगे. इसके अलावा 10 किलोमीटर के दायर में 6 लाख से अधिक लोग झुलस जाएंगे. इसके बाद मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ेगी और यह आंकड़ा 10 लाख तक पहुंच सकता है.

Latest News

25 September 2024 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

25 September 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This