Jammu: पुलवामा आतंकी हमले के आरोपी की मौत, जम्मू अस्पताल में पड़ा दिल का दौरा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jammu Kashmir: पुलवामा आतंकी हमले के एक आरोपी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि 32 वर्षीय आरोपी की जम्‍मू अस्‍पताल में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. गौरतलब है कि 2019 का पुलवामा आतंकी हमला जम्‍मू-कश्‍मीर में हुए सबसे भयंकर आतंकी हमलों में से एक है, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए.

पुलवामा में हुआ था आतंकी हमला

14 फरवरी, 2019 को दोपहर करीब 3:15 बजे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर लेथपोरा के पास आतंकियों ने आईईडी ब्‍लास्‍ट कर सीआरपीएफ़ के काफिले को निशाना बनाया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और कई जवान घायल हुए थे. दरअसल सीआरपीफ़ के जवानों की बस एक रास्ते से गुजर रही थी. इसी दौरान आतंकियों ने जवानों के एक बस में विस्फोटकों से लदी एसयूवी से हमला किया था. शहीद हुए जवान सीआरपीएफ़ की 54 बटालियन के थे. ये ब्‍लास्‍ट इतना तेज था कि बस के परखच्चे उड़ गए थे. सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था.

भारत ने दिया था मुंहतोड़ जवाब

भारत ने पुलवामा हमले का मुहंतोड़ जवाब दिया था. हमले के 12 दिन बाद यानी 26 फरवरी 2019 को रात के करीब 3:00 बजे पुलवामा हमले का बदला लिया था. भारतीय एयर फोर्स के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार करके बालाकोट में आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एयर स्ट्राइक पर पैनी नजर बनाए हुए थे. मिशन पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री ने एनएसए अजित डोभाल, तत्कालीन वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ सहित सभी जवानों की प्रशंसा की थी.

ये भी पढ़ें :-  Sukma Naxal Encounter: सुकमा में मुठभेड़, 30-40 नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका

 

 

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This