अभी तक हमले का सिर्फ प्रोमो आया है, पूरी फिल्म… लेबनान में कुछ बहुत बड़ा करने वाला है इजरायल?

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Hezbollah War: लेबनान में हुए पेजर ब्‍लास्‍ट ने आतंकी समूह हिज्‍बुल्‍लाह और इजरायल को जंग की कगार पर खड़ा कर दिया है. इससे पूरे पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है. वहीं अब इजरायल ने सोमवार को हिजबुल्‍लाह का निशाना बनाते हुए लेबनान में हवाई हमले कि‍ए है. इजरायल डिफेंस फोर्स ने दक्षिणी लेबनान और बेका घाटी समेत देशभर में करीब 1,600 साइटों को तबाह कर दिया है.

ये हालिया वर्षों का इजरायल का लेबनान पर सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. इजरायल ने आगे भी हवाई हमले जारी रखने की बात कही है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायली हमले में अब तक 492 लोगों के मारे गए है. मरने वालों में 35 बच्चे और 58 महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं 1600 से अधिक लोग घायल हुए है.

लेबनान में आईडीएफ का ‘ऑपरेशन नॉर्दर्न एरो’ 

वायनेटन्यूज के अनुसार, आईडीएफ ने लेबनान में अपने आक्रमण को ‘ऑपरेशन नॉर्दर्न एरो’ नाम दिया है. इस ऑपरेशन के तहत इजरायली सेना ने लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों, 1,000 किलोग्राम हथियार वाले भारी रॉकेट और नागरिक घरों में रखे विस्फोटक ड्रोन को तबाह किया. क्षेत्र में संघर्ष बढ़ने के बीच आईडीएफ ने लेबनान के नागरिकों से हिजबुल्लाह के ठिकानों के पास वाली इमारतों को खाली करने के लिए कहा है. इसके वजह से दक्षिण लेबनान से हजारों लोग सामूहिक रूप से पलायन के लिए मजबूर हो गए हैं.

अभी तक सिर्फ प्रोमो…

सोमवार को इजरायल की कैबिनट ने बैठक में टॉप हिजबुल्लाह कमांडर इब्राहिम अकील की हत्या सहित उसकी उपलब्धियों के लिए सेना की सराहना की. इस दौरान एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि अभी तक लेबनान पर हमले का सिर्फ प्रोमो आया है, आगे पूरी फिल्म आ सकती है. उन्होंने कहा कि हमारे पास निशाना बनाने के लिए हजारों और लक्ष्य हैं. अगर हिजबुल्लाह जारी रहेगा, तो हम भी ऐसे ही जवाब देंगे. इससे अंदेशा है कि इजरायल लेबनान में और बड़े हमले कर सकता है. बैठक में कुछ अधिकारियों ने संकेत दिया कि यदि हिजबुल्लाह संघर्ष विराम के लिए तैयार होता है तो पूर्ण पैमाने पर जंग को टाला जा सकता है.

विशेष आपातकाल का ऐलान

इजरायल सरकार ने नागरिकों पर हमलों के उच्च जोखिम को देखते देते हुए पूरे देश में विशेष आपातकाल का ऐलान कर दिया है. होम फ्रंट कमांड गाइडलाइन पहले की तरह जारी रहेंगे. हाइफा के उत्तर में गुरुवार तक स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है. आतंकी समूह हिजबुल्लाह ने इजरायली हमले का पलटवार करते हुए गोलान हाइट्स, गैलील, कार्मेल और वेस्ट बैंक में रॉकेट दागे हैं. इसे देखते हुए इजरायल में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें :- Israeli Hezbollah War: इजराइल पर घातक हमला करने की तैयारी में हिजबुल्लाह, घर-घर को बनाया लॉन्चिंग पैड

 

 

Latest News

पांच दिन, तीन देश और 31 बैठकें…, कई मायनों में पीएम मोदी की ये विदेश यात्रा रही खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हालिया पाँच दिवसीय तीन देशों का दौरा ऐतिहासिक और खास दोनों रहा. 16 से 21...

More Articles Like This