Nepal Bus Accident: नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुई भारत से जा रही बस, 23 घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bus Accident in Nepal: सोमवार की देर रात नेपाल के पूर्व–पश्चिम राजमार्ग के नवलपुर के विनयी त्रिवेणी गांवपालिका वार्ड-1 के समीप भारतीय नंबर की यात्री बस अनियंत्रित होकर नदी किनारे पलट गई. इस हादसे में 23 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस दुर्घटना की जानकारी पुलिस उपनिरीक्षक वेदबहादुर पौडेल ने दी.

उन्होंने बताया कि काठमांडू, यानी नेपाल भ्रमण के उपरांत आरजे 14 पीसी 3445 नंबर की यात्री बस भारत के राजस्थान जा रही थी. इस दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिसकी वजह से बस पलट गई. सूचना मिलते ही नवलपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

घायलों में ये लोग हैं शामिल
पुलिस उपरीक्षक श्री पौडेल ने बताया कि बस में कुल 40 से 45 लोग सवार थे. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में किया जा रहा है. घायलों में राजस्थान के जगतपुर जयपुर निवासी बृजमोहन शर्मा, बाबूलाल शर्मा, विष्णुअवतार शर्मा, मनफुली शर्मा, मुरजा शर्मा, सावित्रा शर्मा, गीतादेवी शर्मा, शांति शर्मा, मुन्ना देवी शर्मा, रामस्वरुप शर्मा, रामस्वरुप मीना, डांखा शर्मा, रामफूल मीना, धनपाल प्रजापति, भुलीदेवी पंडित, रमेश शर्मा, निर्मलादेवी शर्मा, हनुमान सहाय, मधुरादेवी शर्मा, प्रह्लाद शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, मंजू शर्मा और कैलाश शर्मा शामिल हैं.

Latest News

Sri Lanka Easter Sunday Attack: श्रीलंका के नए राष्ट्रपति दिसानायके का बड़़ा ऐलान, फिर शुरू होगा ईस्टर संडे टेरर अटैक की जांच

Sri Lanka Easter Sunday Attack: श्रीलंका में सत्ता बदलते ही एक बार फिर  ‘ईस्टर संडे’ का जिन्न सामने आ...

More Articles Like This