Israel vs Hezbollah: इजरायल का लेबनान पर बड़ा अटैक, हिजबुल्लाह के मिसाइल कमांडर कुबैसी की मौत

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel vs Hezbollah: मध्य-पूर्व में तनाव का लेवल कम होने की जगह दिनों दिन बढ़ता ही चला जा रहा है. इजरायली सैनिक गाजा में हमास के ठिकानों के बाद अब लेबनान में हिजुबल्ला के ठिकानों पर भीषण बमबारी शुरू कर दिए हैं. अब इजरायल ने हिजबुल्लाह के मिसाइल कमांडर ‘इब्राहिम कोबेसी’ को भी मार गिराया है. मिसाइल कमांडर इब्राहिम कोबेसी की मौत हिजबुल्लाह के लिए एक बड़ा झटका है.

दरअसल, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कसम खाई है कि हम हिजबुल्लाह पर हमला करना जारी रखेंगे मिसाइल रखने वाले सभी घरों को तबाह करेंगे. यही वजह है कि इजराइली सैनिक हमास के आतंकियों को ठिकाने लगाने के बाद अब हिजुबुल्लाह के खात्मा करने पर लग गए हैं. बीती रात बेरूत पर हुए इजरायली हमले से हिजबुल्ला की मिसाइल और रॉकेट इकाई के शीर्ष कमांडर कोबेसी की मौत हो गई है.

हिजबुल्लाह ने स्वीकारी मौत

इजरायली सेना ने दावा किया है कि हमले के समय कोबेसी के साथ हिजबुल्ला के कई अन्य प्रमुख कमांडर भी मौजूद थे. हालांकि, अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि इसमें क्या कोई अन्य मारा गया या घायल हुआ है. वहीं, दूसरी ओर हिजबुल्लाह ने कुबैसी की मौत को स्वीकार किया और उसे यरूशलेम के लिए शहीद बताया. हिजबुल्लाह, इजरायली बलों द्वारा मारे गए सेनानियों के लिए यह शब्द इस्तेमाल करता है.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सोमवार से देश में इजरायल के हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 558 हो गयी हैं. इस दौरान 1835 लोग घायल भी हुए हैं.

जानिए कितना खतरनाक था कुबैसी?

हिजबुल्लाह का मिसाइल कमांडर इब्राहिम कुबैसी दशकों से हिजबुल्लाह की मिसाइल क्षमताओं का एक केंद्रीय शख्स था. कुबैसी 1980 के दशक में हिजबुल्लाह में शामिल हुआ था. उसने कई मिसाइल यूनिट खासकर सटीक-निर्देशित मिसाइल कार्यक्रम की कमान संभाली थी. वह इजरायल के खिलाफ हिजबुल्लाह की सैन्य रणनीति में सक्रिय रूप से शामिल था और उसके वरिष्ठ सैन्य नेताओं के साथ घनिष्ठ संबंध थे.

कुबैसी ने साल 2000 में हिजबुल्लाह के माउंट डोव ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस ऑपरेशन में इजरायल के तीन सैनिकों का अपहरण कर लिया गया था.

Latest News

Donald Trump के जान को है खतरा? अमेरिका के इंटेलिजेंस डायरेक्टर का दावा, जानिए क्या है इसका ईरान से कनेक्शन

Donald Trump : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जान को खतरे को लेकर अमेरिका...

More Articles Like This