बच्चे पैदा करते जाइए और किश्तों में घर, कार मुफ्त पाइए; ये देश दे रहा बंपर इनाम

'हम दो हमारे दो', भारत की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए इस नारे की शुरुआत की गई थी.

हालांकि, दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं, जहां जनसंख्या लगातार घट रही है. वहां की सरकार जनसंख्या को बढ़ाने के लिए कई तरह की कोशिशें कर रही हैं.

वहीं, हंगरी की भी सरकार जनसंख्या को बढ़ाने के लिए ऐसी ही स्कीम निकाली है.

यहां की सरकार ने लोगों से अपील की है कि बच्चे पैदा करते जाइए और किश्तों में घर, कार सहित अन्य सुविधाएं मुफ्त पाइए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कोई एक बच्चे को जन्म देता है, तो उसे सरकार 23 लाख से ज्यादा की राशि ब्याज रहित 23 लाख रुपये से ज्यादा का लोन देगी.

वहीं, दूसरा बच्चा होने पर ऋृण राशि 30 फीसदी तक माफ कर दी जाती है, जिससे आप कार खरीद सकें.

तीसरा बच्चा होने पर सरकार घर खरीदने के लिए फिर से 23 लाख रुपये की राशि देती है.

वहीं, चौथे बच्चे के जन्म पर सरकार की ओर से मां मां के लिए जीवनभर इनकम टैक्स फ्री किये जाने का तोहफा दिया जाता है.

हाल ही में हंगरी सरकार ने इस स्कीम की घोषणा की है. हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने कहा कि यह पहल देश के लिए एक जरुरी कदम है.