रणदीप सुरजेवाला के सीएम पद की दावेदारी पर बोले मुख्यमंत्री नायब सैनी, ‘कहीं आपकी हालत भी कुमारी सैलजा जैसी…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में सीएम पद के दावेदारों के नाम पर अटकलें जारी हैं. कुमारी सैलजा के बाद अब रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्‍यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश की है. सुरजेवाला ने कहा, हर आदमी में मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा होती है, कुमारी सैलजा भी बड़ी नेता हैं. उन्‍होंने आगे कहा, “हम तीन आदमी सीएम पद के उम्मीदवार हैं- सैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मैं खुद.” उनके इस बयान पर प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) की प्रतिक्रिया आई है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला पर क्या बोले सीएम नायब सिंह सैनी?

दरअसल, मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी से सवाल किया गया था कि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खुद को सीएम पद का दावेदार बताया है. इसपर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये उनकी पार्टी का अंतरिम मामला है. वहां परिवार से बाहर कुछ नहीं चलता. रणदीप सुरजेवाला को भी सलाह है कि कहीं आपकी हालत भी कुमारी सैलजा की तरह हालत खराब न हो जाए.

जैसे किरण चौधरी के साथ भी उन्होंने किया है, फिर अब सैलजा की बारी है और इसके बाद कहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला की बारी न हो. उन्‍होंने आगे कहा कि इस बात का रणदीप सुरजेवाला ध्यान रखें. क्योंकि, यहां (कांग्रेस) पर परिवारवाद को महत्व दिया जाता है. बता दें, कांग्रेस बिना सीएम फेस के चुनाव लड़ रही है, जिसकी वजह से भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा और अब रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीएम पद की दावेदारी की है.

Latest News

Thailand: समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला एशिया का तीसरा देश बना थाईलैंड, विधेयक को मिला शाही समर्थन

Thailand same-sex marriage: थाईलैंड समलैंगिक जोड़ों के विवाह को मान्यता देने वाला दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला देश और एशिया...

More Articles Like This