Donald Trump के जान को है खतरा? अमेरिका के इंटेलिजेंस डायरेक्टर का दावा, जानिए क्या है इसका ईरान से कनेक्शन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जान को खतरे को लेकर अमेरिका के खुफिया अधिकारियों ने आगाह किया है. उन्‍होंने मंगलवार को ईरान से आने वाली धमकियों की जानकारी देते हुए बताया कि डोनाल्ड ट्रंप की जान को खतरा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप की कैंपेनिंग टीम ओर से एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय खुफिया निदेशक ने एक ईमेल के माध्‍यम से उन्‍हें बताया है कि ट्रंप की हत्या को लेकर ईरान से धमकियां आ रही हैं. वो देश में अशांति और अराजकता का माहौल पैदा करना चाहते हैं.

पूर्व राष्‍ट्रपति पर मंडरा रहा ईरानी खतरा

पूर्व राष्‍ट्रपति की टीम ने खुफिया अधिकारियों के हवाले से बताया कि बीते कुछ महीनों में ट्रंप को लेकर ईरानी खतरे बढ़ गए हैं. फिलहाल अमेरिकी अधिकारी डोनाल्‍ड ट्रंप की सुरक्षा करने और चुनाव को प्रभावित होने से बचाने के प्रयासों में जुटे हुए है.

ईरान हमेशा से अमेरिकी दावों का करता है खंडन

हालांकि अमेरिकी मामलों में हस्‍तक्षेप के दावों का ईरान पहले भी खंडन कर चुका है. लेकिन इसपर अभी तक संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी मिशन और खुफिया निदेशक कार्यालय की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

ट्रंप हत्‍या मामले में शख्‍स गिरफ्तार

वहीं, हाल ही में पूर्व राष्‍ट्रपति ट्रंप की हत्या को लेकर कई प्रयास भी सामने आए हैं, इसमें फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स में ट्रंप को निशाना बनाने वाले बंदूकधारी शख्स पर मंगलवार को कोर्ट ने तीन आरोप तय किए हैं. इसमें एक ट्रंप की हत्या करने की साजिश से जुड़ा भी है. इसके अलावा हिंसक अपराध को बढ़ावा देने के लिए बंदूक रखना, संघीय अधिकारी पर हमला करना भी शामिल है. इतना ही नहीं, कोर्ट के दस्तावेजों से पता चला है कि संबंधित शख्स एक सीक्रेट सर्विस का एजेंट है.

यह भी पढ़ेंः-Asia Power Index List: भारत को मिली तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति की मान्य़ता, पहले-दूसरे नंबर पर रहे चीन और अमेरिका

Latest News

Thailand: समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला एशिया का तीसरा देश बना थाईलैंड, विधेयक को मिला शाही समर्थन

Thailand same-sex marriage: थाईलैंड समलैंगिक जोड़ों के विवाह को मान्यता देने वाला दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला देश और एशिया...

More Articles Like This