यूजर्स को YouTube का झटका, Premium Plans हुए महंगे, देख Price List
YouTube ने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का दाम बढ़ा दिया है. ऐसा कुछ देश में ही हुआ है. भारत और अमेरिका में फिलहाल, पुरानी दर लागू है. ये बदलाव यूरोप, दक्षिण अमेरिका, एशिया और मध्य पूर्व के देशों में हुआ है.
आपको बता दें कि YouTube ने इस साल के शुरुआत में भारत में अपने प्रीमियम प्लान की कीमतों में पहले ही वृद्धि की घोषणा कर दी थी.
आइए आपको बताते हैं इन देशों में बढ़ी कीमतें
Belgium
Colombia
Czech Republic
Denmark
Indonesia
Ireland
Italy
Malaysia
Netherlands
Norway
Saudi Arabia
Singapore
Sweden
Switzerland
Thailand
United Arab Emirates
रिपोर्ट के मुताबिक, YouTube प्रीमियम का दाम नॉर्वे में सबसे ज्यादा बढ़ा है. पहले वहां ये 950 रुपए का था, लेकिन अब 1,340 रुपए से ज्यादा हो गया है.
स्वीडन में फैमिली प्लान का दाम भी बहुत बढ़ा है. पहले ये 1,470 रुपए का था, लेकिन अब 2,290 रुपए हो गया है. औसतन, सिंगल प्लान 18 प्रतिशत बढ़ा है. वहीं, फैमिली प्लान 43 प्रतिशत बढ़ा है.