जम्मू कश्मीर में बंपर वोटिंग से खुश हुआ चुनाव आयोग, जानिए अब तक कितना फीसदी हुआ मतदान

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jammu-Kashmir Election 2024 Voting: जम्मू-कश्मीर में करीब दस साल बाद चुनाव हो रहे हैं. आज सुबह 7 बजे से दूसरे चरण के लिए कश्मीर के तीन जिलों की 15 सीट और जम्मू के तीन जिलों की 11 सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी है. जम्मू कश्मीर की जनता आज 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रही है. आइए जानते हैं दूसरे चरण में किन-किन जगहों पर हो रहा मतदान और अब तक कहां कितना फीसदी मतदान हुआ है.

जम्मू-कश्मीर में 1 बजे तक 37% वोटिंग हुई है. अब तक के आकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा पूंछ में 49.94% वोटिंग हुई, जबकि श्रीनगर में सबसे कम 17.95% वोट डाले गए हैं. मतदाताओं में उत्साह को देखते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा- जहां कभी वोटिंग के बहिष्कार का ऐलान होता था, आज वहां रिकॉर्ड मतदान हो रहा है.

भारी वोटिंग से चुनाव आयोग गदगद

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग से निर्वाचन आयोग खुश है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं. यह इतिहास बनने जा रहा है. हमें बहुत खुशी है कि पूरी घाटी और जम्मू में उत्साह के साथ मतदान हो रहा है, चाहे वह श्रीनगर की घाटी हो, चाहे वह ऊंची पर्वत चोटियां हों. जहां से पहले बॉयकाट की अपील की जाती थी, वहां के लोग भी मतदान करने के लिए निकल रहे हैं. यह दुनिया को देखना है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से कैसे हो सकते हैं. विधानसभा चुनाव देखने के लिए बड़ी संख्या में राजनयिक भी जम्मू-कश्मीर में हैं.

इन सीटों पर वोटिंग जारी

कश्मीर के श्रीनगर जिले के निर्वाचन क्षेत्र हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नापोरा, जदीबल, सेंट्रल शाल्टेंग और ईदगाह में मतदान हो रहे हैं. बडगाम जिले के खंड बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ और चादूरा में वोटिंग चल रही है. इसके अलावा गांदरबल जिले के दो निर्वाचन क्षेत्रों कंगन और गांदरबल में भी मतदान हो रहे हैं. वहीं, जम्मू संभाग में गुलाबगढ़, रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी, बुद्धल, थन्नामंडी, सुरनकोट, पुंछ हवेली और मेंढर में मतदान हो रहे हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण में शामिल कई क्षेत्र संवेदनशील हैं. इस चरण में शामिल कश्मीर की सीटों में से ज्यादातर में अलगावादियों का असर देखा जाता रहा है. इनमें खनयार, जदीबल, लाल चौक, ईदगाह, हजरतबल आदि शामिल हैं. इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

Latest News

Thailand: समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला एशिया का तीसरा देश बना थाईलैंड, विधेयक को मिला शाही समर्थन

Thailand same-sex marriage: थाईलैंड समलैंगिक जोड़ों के विवाह को मान्यता देने वाला दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला देश और एशिया...

More Articles Like This