Pakistani Girlfriend: जानिए कैसे गूगल मैप ने खींचा प्यार का खाका, पाकिस्तानी लवर से मिलने शख्स पहुंचा कच्छ बॉर्डर
कहते हैं जब इश्क का खुमार चढ़ता है, तो सही गलत का फर्क भूल जाता है. इश्क में गिरफ्तार शख्स करे भी तो क्या करे. शायद इसी लिए कहते हैं मोहब्बत और जंग में सब जायज है. कुछ ऐसा ही मामला कश्मीर में सामने आया.
कश्मीर का इम्तियाज शेख सरहद पार अपने प्यार को पाने के लिए गुजरात में कच्छ बॉर्डर पहुंच गया. वह अपनी प्रेमिका से मिलने पाकिस्तान जाना चाहता था.
वह गुजरात में कच्छ बॉर्डर पर लगातार कह रहे थे - मुझे पाकिस्तान जाना है, वीज़ा कहां से मिलेगा. यहां खावड़ा में बस से उतरे इस कश्मीरी युवक ने पुलिस अधिकारी को जब अपनी कहानी बताई तो सभी हैरान रह गए.
एमएड की पढ़ाई कर चुके 44 साल के इम्तियाज शेख को इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की आलिया नाम की लड़की से प्यार हो गया है. वह पाकिस्तान जाने के लिए कच्छ बॉर्डर पहुंच गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इम्तियाज जिस पाकिस्तानी लड़की से प्यार करता था, उस तक पहुंचने के लिए उसने गूगल मैप का सहारा लिया. रास्ता खोजता वह कश्मीर से कच्छ सीमा तक पहुंच गया.
खावड़ा पुलिस के पास पहुंचे इम्तियाज और उनके परिवार से एजेंसियों ने पूछताछ की है. बाद में उसे कच्छ पुलिस और एजेंसियों ने गहन जांच के बाद उसके घर कश्मीर भेज दिया.
बताया गया है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की डॉ. आलिया सोहेब की इंस्टाग्राम पर आईडी देखकर इम्तियाज प्यार करने लगा था. यह प्यार एकतरफा था.
कश्मीर के गोडजहांगीर गांव का इम्तियाज प्यार में ऐसा दीवाना हुआ कि लवर से मिलने की ठान ली. गूगल मैप की मदद से अहमदाबाद से खावड़ा जा पहुंचा. कच्छ सीमा पर स्थानीय पुलिस के पास जाकर पाकिस्तान का वीजा मांगने लगा. वहां उसे देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए.
इम्तियाज शेख की पाकिस्तान जाने की बात सुनकर पुलिस और एजेंसियों एलर्ट हो गईं. परिजनों ने बताया कि युवक एकतरफा प्यार में है. वह बिना किसी को बताए घर से निकल गया. उसके पास से कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने उसे वॉर्निंग देकर कश्मीर भेज दिया.
खावड़ा पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे जब बस भुज से खावड़ा आई तो सिविल ड्रेस में पुलिस स्टाफ खावड़ा चौराहे पर खड़े थे.
वहां कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन तहसिल के गोडजहांगीर गांव का इम्तियाज अहमद अब्दुर्रासिद शेख बस से उतरा. उसने पुलिस के पास पहुंचा और बोला- 'मैं पाकिस्तान जाना चाहता हूं, वीज़ा कहां से मिलेगा.'