Mohamed Muizzu: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को जान से मारने की धमकी मिली है. एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. उनका कहना है कि सोशल मीडिया में राष्ट्रपति को मारने की मिली धमकी के बाद कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर नजर नजर बनाए हुए है.
बता दें कि फेसबुक पर धमकी देने वाले शख्स का नाम Ablor Myad Yosef बताया जा रहा है. वहीं, मालदीव के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस अहमद शिफान ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई जारी है और इससे संबंधित सभी लोगों को अलर्ट कर दिया है.
राष्ट्रपति से पहले मेयर थे मुइज्जू
आपको बता दें कि वर्तमान में मोहम्मद मुइज्जू मालदीव के राष्ट्रपति है. पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में जेल जाने के बाद उन्हें यामीन के उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया. राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने से पहले मुइज्जू माले में मेयर के पद पर थे. इस दौरान उन्होंने भारत विरोधी इंडियन आउट अभियान में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, मुइज्जू को चीन समर्थक भी माना जाता है.
इसे भी पढें:- Bangladesh: बांग्लादेश की सेना का इस्लामीकरण! महिला सैनिक अब हिजाब में आएंगी नजर