Nepal-China: नेपाल के उप प्रधानमंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल इस समय चीन के छह दिवसीय यात्रा पर है. इस दौरान उन्होंने अपने चीनी समकक्ष डिंग शुएशियांग के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस बीच दोनों नेताओं ने समयबद्ध तरीके से परियोजनाओं के लागू करने सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा की.
सामूहिक रूप से काम करने की है आवश्यकता
विदेश मंत्रालय दोनों नेताओं के बीच हुए बैठकों की जानकारी देते हुए कहा कि नेपाल के वित्त मंत्री पौडेल ने गुरुवार की चर्चा के दौरान दोनों सरकारों के बीच हुए समझौतों को लागू करने में तेजी लाने के लिए सामूहिक रूप से काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया. बता दें कि पौडेल शनिवार को चीन दौरे से काठमांडू लौटने वाले है.
चीनी समकक्ष ने की द्विपक्षीय संबंधों की सराहना
वहीं, डिंग शुएशियांग ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की सराहना की. इसके साथ ही परस्पर लाभ के लिए नेपाल और चीन के बीच व्यावहारिक सहयोग के महत्व पर भी जोर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने समझौतों के समय पर लागू करने के प्रस्ताव पर भी सहमति जताई.
इन परियोजनाओं पर फोकस
वहीं, विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि दोनों नेताओं ने ट्रांस-हिमालयन बहुआयामी संपर्क नेटवर्क के अंतर्गत परियोजनाओं को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई. खासतौर से काठमांडू-केरुंग रेलवे, सीमा पार ट्रांसमिशन लाइन, किमाथांका-हिले और हिल्सा-सिमिकोट सड़क परियोजना पर काम करना है.
इसके अलावा, पौडेल और डिंग ने बुनियादी ढांचे, पर्यटन, शिक्षा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की.
इसे भी पढें:-Pakistan Economy: कटोरा लेकर घूम रहा कंगाल पाकिस्तान, अब जनता को झेलना पड़ेगा संक्रमणकालीन दर्द